ETV Bharat / entertainment

WATCH : रैंप पर मटक-मटक कर नाचीं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, यूजर्स बोले- ये तो में नशे लग रही हैं - Saba Azad

WATCH : ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्हें इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि वह एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक के दौरान अजीबो-गरीब हरकतें नजर आई हैं.

Saba Azad
बॉलीवुड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 1:18 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद एक बार फिर चर्चा में आ गई है. ऋतिक और सबा सोशल मीडिया पर अपनी मिस-मैच जोड़ी को लेकर अकसर ट्रोल होते रहते हैं, लेकिन कपल इन सब बातों का कोई असर नहीं है. उलटा, ऋतिक और सबा समय-समय पर कपल गोल सेट करते रहते हैं. कभी ऋतिक तो कभी सबा रोमांटिक और शानदार तस्वीरें शेयर करते हैं. अब सबा आजाद के चर्चा में आने की वजह काफी फनी है. दरअसल, सबा को एक फैशन इवेंट में रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया है, लेकिन सबा ने अपने अंदाज से इस इवेंट का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

सबा को रैंप पर ना सिर्फ वॉक करते हुए देखा गया है, बल्कि वह फनी अंदाज में डांस भी करती देखी गईं. साथ ही एक्ट्रेस ने यहां अपनी सिंगिंग का भी जलवा दिखाया है. सबा ने भले इस इवेंट में शो स्टोपर का काम किया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेटिजन्स के हत्थे चढ़ गई हैं.

वीडियो में देख सकते हैं, गोल्डन रंग शिमरी ड्रेस में दिख रहीं सबा आजाद रैंप पर अपनी ही दुनिया में जी रही हैं. एक्ट्रेस को इस बात का जरा भी ध्यान नहीं है कि वह क्या कर रही हैं. वैसे कई यूजर्स सबा की इस सुपर परफॉर्मेंस का लुत्फ भी उठा रहे हैं.

बता दें, रैंप पर गाती-गाती आईं सिंगर सबा आजाद ने एकाएक रैंप पर अजीबो-गरीब डांस करना शुरू कर दिया. सबा कभी इधर मटकतीं तो कभी उधर मटकतीं, लेकिन उन्हें इसका कोई मलाल नहीं हैं, मगर यूजर्स के मुंह बंद नहीं रहे.

एक ने लिखा है, लगता है यह नशे में हैं. वहीं, दूसरा नेटिजन लिखता है, ऋतिक के साथ रहने का असर, लगता है डांस सीख रही हैं. वहीं, तीसरा ट्रोलर लिखता है, माता आ गई है क्या.

ये भी पढे़ं : Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तारीफों के बांधे पुल, कहा- तुम पर गर्व...

हैदराबाद : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद एक बार फिर चर्चा में आ गई है. ऋतिक और सबा सोशल मीडिया पर अपनी मिस-मैच जोड़ी को लेकर अकसर ट्रोल होते रहते हैं, लेकिन कपल इन सब बातों का कोई असर नहीं है. उलटा, ऋतिक और सबा समय-समय पर कपल गोल सेट करते रहते हैं. कभी ऋतिक तो कभी सबा रोमांटिक और शानदार तस्वीरें शेयर करते हैं. अब सबा आजाद के चर्चा में आने की वजह काफी फनी है. दरअसल, सबा को एक फैशन इवेंट में रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया है, लेकिन सबा ने अपने अंदाज से इस इवेंट का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

सबा को रैंप पर ना सिर्फ वॉक करते हुए देखा गया है, बल्कि वह फनी अंदाज में डांस भी करती देखी गईं. साथ ही एक्ट्रेस ने यहां अपनी सिंगिंग का भी जलवा दिखाया है. सबा ने भले इस इवेंट में शो स्टोपर का काम किया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेटिजन्स के हत्थे चढ़ गई हैं.

वीडियो में देख सकते हैं, गोल्डन रंग शिमरी ड्रेस में दिख रहीं सबा आजाद रैंप पर अपनी ही दुनिया में जी रही हैं. एक्ट्रेस को इस बात का जरा भी ध्यान नहीं है कि वह क्या कर रही हैं. वैसे कई यूजर्स सबा की इस सुपर परफॉर्मेंस का लुत्फ भी उठा रहे हैं.

बता दें, रैंप पर गाती-गाती आईं सिंगर सबा आजाद ने एकाएक रैंप पर अजीबो-गरीब डांस करना शुरू कर दिया. सबा कभी इधर मटकतीं तो कभी उधर मटकतीं, लेकिन उन्हें इसका कोई मलाल नहीं हैं, मगर यूजर्स के मुंह बंद नहीं रहे.

एक ने लिखा है, लगता है यह नशे में हैं. वहीं, दूसरा नेटिजन लिखता है, ऋतिक के साथ रहने का असर, लगता है डांस सीख रही हैं. वहीं, तीसरा ट्रोलर लिखता है, माता आ गई है क्या.

ये भी पढे़ं : Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तारीफों के बांधे पुल, कहा- तुम पर गर्व...
Last Updated : Oct 12, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.