मुंबई: हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया जिसमें वे म्यूजिकल नाइट को एंजॉय कर रही हैं. इस वीडियो में थोड़ी देर के लिए उनके को-स्टार रहे एक्टर फवाद खान की झलक भी दिख रही है. जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
वीडियो से मिल रही मैजिकल वाइब
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ अपनी हालिया शादी की मैजिकल वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. यह एक ऐसी शादी बन गई है जिसे भूलना मुश्किल है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में माहिरा खान ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया जिसमें माहिरा काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं उनके हसबैंड सलीम करीम काले रंग की शेरवानी में काफी डैपर लग रहे हैं. हालांकि वीडियो की पूरी लाइमलाइट फवाद खान ने चुरा ली. वीडियो में कुछ ही सेकंड की झलक में फवाद खान दिखाई दिए जिससे फैंस की दिलों की धड़कनें तेज हो गईं.
सिंगर आबिदा परवीन ने रंगीन बनाई शाम
माहिरा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सिंगर आबिदा परवीन की झलक भी दिखाई गई, जिनके मैजिकल गानों ने शाम को और भी हसीन बना दिया. कपल के साथ ही शादी में शामिल हुए मेहमान भी आबिदा परवीन की सिंगिग पर खुशी से नाचते नजर आए. वीडियो के साथ माहिरा खान ने आबिदा परवीन की तारीफ करते हुए कैप्शन लिखा,'जो कोई भी मुझे जानता है... जानता है.. आबिदा परवीन.. मेरा सारा प्यार, मेरा सारा सम्मान अल्हम्दुलिल्लाह. शुक्र. सब्र. शुक्र.' माहिरा ने 1 अक्टूबर को बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है.