ETV Bharat / entertainment

WATCH: सामने आया शाहरुख खान की एक्ट्रेस माहिरा खान का शादी का वीडियो, फवाद खान की झलक ने चुरा ली पूरी लाइमलाइट, क्या आपने देखा? - माहिरा की शादी में नजर आए फवाद खान

Fawad Khan spotted at Mahira Khan wedding: रईस एक्ट्रेस माहीरा खान ने हाल ही में अपनी शादी का वीडियो शेयर किया जो कि म्यूजिकल नाइट का है. इस वीडियो में कुछ देर के लिए फवाद खान की झलक देखने को मिली जिसे लेकर फिल्मी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.

Mahira Khan
माहिरा खान शादी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 4:40 PM IST

मुंबई: हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया जिसमें वे म्यूजिकल नाइट को एंजॉय कर रही हैं. इस वीडियो में थोड़ी देर के लिए उनके को-स्टार रहे एक्टर फवाद खान की झलक भी दिख रही है. जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

वीडियो से मिल रही मैजिकल वाइब
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ अपनी हालिया शादी की मैजिकल वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. यह एक ऐसी शादी बन गई है जिसे भूलना मुश्किल है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में माहिरा खान ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया जिसमें माहिरा काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं उनके हसबैंड सलीम करीम काले रंग की शेरवानी में काफी डैपर लग रहे हैं. हालांकि वीडियो की पूरी लाइमलाइट फवाद खान ने चुरा ली. वीडियो में कुछ ही सेकंड की झलक में फवाद खान दिखाई दिए जिससे फैंस की दिलों की धड़कनें तेज हो गईं.

सिंगर आबिदा परवीन ने रंगीन बनाई शाम
माहिरा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सिंगर आबिदा परवीन की झलक भी दिखाई गई, जिनके मैजिकल गानों ने शाम को और भी हसीन बना दिया. कपल के साथ ही शादी में शामिल हुए मेहमान भी आबिदा परवीन की सिंगिग पर खुशी से नाचते नजर आए. वीडियो के साथ माहिरा खान ने आबिदा परवीन की तारीफ करते हुए कैप्शन लिखा,'जो कोई भी मुझे जानता है... जानता है.. आबिदा परवीन.. मेरा सारा प्यार, मेरा सारा सम्मान अल्हम्दुलिल्लाह. शुक्र. सब्र. शुक्र.' माहिरा ने 1 अक्टूबर को बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया जिसमें वे म्यूजिकल नाइट को एंजॉय कर रही हैं. इस वीडियो में थोड़ी देर के लिए उनके को-स्टार रहे एक्टर फवाद खान की झलक भी दिख रही है. जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

वीडियो से मिल रही मैजिकल वाइब
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ अपनी हालिया शादी की मैजिकल वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. यह एक ऐसी शादी बन गई है जिसे भूलना मुश्किल है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में माहिरा खान ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया जिसमें माहिरा काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं उनके हसबैंड सलीम करीम काले रंग की शेरवानी में काफी डैपर लग रहे हैं. हालांकि वीडियो की पूरी लाइमलाइट फवाद खान ने चुरा ली. वीडियो में कुछ ही सेकंड की झलक में फवाद खान दिखाई दिए जिससे फैंस की दिलों की धड़कनें तेज हो गईं.

सिंगर आबिदा परवीन ने रंगीन बनाई शाम
माहिरा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सिंगर आबिदा परवीन की झलक भी दिखाई गई, जिनके मैजिकल गानों ने शाम को और भी हसीन बना दिया. कपल के साथ ही शादी में शामिल हुए मेहमान भी आबिदा परवीन की सिंगिग पर खुशी से नाचते नजर आए. वीडियो के साथ माहिरा खान ने आबिदा परवीन की तारीफ करते हुए कैप्शन लिखा,'जो कोई भी मुझे जानता है... जानता है.. आबिदा परवीन.. मेरा सारा प्यार, मेरा सारा सम्मान अल्हम्दुलिल्लाह. शुक्र. सब्र. शुक्र.' माहिरा ने 1 अक्टूबर को बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.