मुंबई: मां बच्चों की जिंदगी में बेहद खास होती है और बात मां के खास दिन का हो तो फिर उसे कैसे नॉर्मल रखा जा सकता है. इस फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी मां को खूबसूरत अंदाज में खास दिन के लिए बधाई दी है. बर्थडे विश करने के लिए कार्तिक ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए, उस पर क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां 'दिल चोरी साड्डा' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.
कार्तिक आर्यन व्यस्त शेड्यूल के बीच भी फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. इंस्टग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कार्तिक आर्यन कैप्शन में लिखा 'दुनिया में मेरे मेरी मोस्ट फेवरेट पर्सन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरी विश है कि आप इसी तरह नाचते रहें और हमेशा खुश रहें...लव यू मम्मी. शेयर्ड वीडियो में कार्तिक की मां फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के गाने 'दिल चोरी साड्डा हो गया' पर डांस करती नजर आ रही हैं. एक सार्वजनिक प्रोग्राम में डांस कर रहीं कार्तिक की मां के साथ और भी महिलाएं है.
कार्तिक आर्यन ने जैसे ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्यूट वीडियो शेयर किया तो फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने बधाई कमेंट और लाइक्स की झमाझम बरसात कर दी. कृति सेनन ने कमेंट कर लिखा 'बहुत क्यूट'. इसके साथ ही आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और एकता कपूर ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में कार्तिक के साथ पलक लालवानी और एडोनिस कपसालिस के साथ भुवन अरोड़ा जैसे एक्टर्स भी हैं.
यह भी पढ़ें: 5-6 नहीं इतने घंटे लेट हुई रणवीर शौरी की फ्लाइट, एयरलाइन पर भड़के एक्टर बोले- मैंने आपा खो दिया...