मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसिंग क्वीन नोरा फतेही और एक्टर अभिषेक बच्चन बीती रात एक इवेंट में शरीक हुए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह इवेंट कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की अपकमिंग फिल्म 'डांसिंग डैड' की शूटिंग पूरी होने पर हुआ. यहां, अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही को अलग ही अंदाज में देखा गया है. इस फिल्म रैप-अप पार्टी में जूनियर बच्चन और नोरा फतेही ने सॉन्ग कजरा रे-कजरा रे पर जोरदार डांस किया है. इस पार्टी में सबकी नजरें नोरा और अभिषेक पर ही टिकी रहीं और दोनों ने जमकर इवेंट में सबका इन्जॉय किया.
अब सोशल मीडिया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, कई यूजर्स हैं जो अभिषेक बच्चन पर तीखे कमेंट्स कर रहे हैं. इस पार्टी में नोरा फतेही ने हॉट ब्लैक रंग की बैकलेस ड्रेस पहनी हुई थी और वहीं, जूनियर बच्चन ब्लैक हुडी में नजर आए.
बता दें, सुपरहिट सॉन्ग कजरा रे फिल्म बंटी और बबली का है. इस सॉन्ग में अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन संग जमकर डांस किया है. आइटम सॉन्ग की लिस्ट में यह गाना आज भी शामिल है.
बता दें, फिल्म डांसिंग डैड में नोरा फतेही अहम रोल करने जा रही हैं. वहीं, रेमो डिसूजा भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने ही डायेक्ट किया है. इससे पहले नोरा और रेमो की जोड़ी ने फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में काम किया था.
इस फिल्म से गाना 'हाय गर्मी' में नोरा फतेही ने अपने लटके-झटके से सोशल मीडिया पर गर्मी बढ़ा दी थी. इसलिए नोरा फतेही को डांसिंग क्वीन कहा जाता है.