मुंबई : परिणीति चोपड़ा और आप लीडर राघव चड्ढा अब से कुछ घंटे बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इधर, एक-एक कर शादी में शामिल होने के लिए गेस्ट उदयपुर के लीला पैलेस में जुट रहे हैं. आज शाम तक परिणीति राघव की दुल्हनिया बन जाएंगी. शादी में अभी तक फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह, गीता बसरा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शादी में पहुंचे चुके हैं. अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटी आदित्य ठाकरे भी उदयपुर शादी में शरीक होन के लिए पहुंच चुके हैं.
यहां उदयपुर एयरपोर्ट पर जब पैप्स ने आदित्य ठाकरे से राजनीतिक सवाल दागा तो आदित्य ठाकरे तुरंत बोले आज राजनीति नहीं रागनीति है. वहीं, पैप्स के बीच खड़े होकर आदित्य ठाकरे ने परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को शादी की बधाईंया दी हैं.
बता दें, आज उदयपुर परिणीति और राघव की शादी से जगमगा रहा है. यहां आज रात बड़ी महफिल सजने वाली है और गेस्ट भी खूब इन्जॉय करने वाले हैं.
परिणीति-राघव की शादी का शेड्यूल
दोपहर 1 बजे - सेहराबंदी
दोपहर 2 बजे - बारात
दोपहर 3.30 बजे- जयमाला
शाम 4 बजे- फेरे
शाम 6.30 बजे- परिणीति चोपड़ा की विदाई
शाम 8.30 बजे- शाही दावत