हैदराबाद : हसीन दिलरुबा, गैसलाइट, फोरेंसिक और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने आज 24 सितंबर को अपने फैंस को गुडन्यूज सुनाई है. विक्रांत ने सोशल मीडिया पर आकर उन खबरों पर मुहर लगा दी है, जिसमें हाल ही में उनकी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की बात की जा रही थी. अब विक्रांत ने खुद अपने इंस्टा पोस्ट में आकर अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के प्रेग्नेंट होने का एलान किया है और साथ ही बताया है कि वो साल 2024 में पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. विक्रांत और शीतल ने बीते साल 2022 में शादी रचाई थी.
विक्रांत ने पत्नी के साथ दी गुडन्यूज
विक्रांत मैसी ने अपने गुडन्यूज पोस्ट में लिखा है, ऐसा दिन जब दिन ने धड़कना भूल गया, मेरे हाथ थामने के लिए शुक्रिया, शीतल ठाकुर मुझे अपने प्यार की पावर दिखाने के लिए शुक्रिया, मेरी किस्मत इतनी अच्छी है, विश्वास नहीं होता है'. वहीं, विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने भी इसी पोस्ट के साथ लिखा है, नई शुरुआत'.
फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कर रहे विश
अब विक्रांत और शीतल को बधाईयों का तांता लग गया है, इसमें फैंस से लेकर सेलेब्स तक सब शामिल हैं. शीतल के इस गुडन्यूज पोस्ट पर टीवी हसीना गौहर खान ने लिखा है, आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं, बधाई हो'.
वहीं, विक्रांत के गुडन्यूज पोस्ट पर साउथ हसीना शोभिता धुलिपाला, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा, गौहर खान, नेहा धूपिया, राशि खन्ना, मौनी रॉय, हुमा कुरैशी और फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी अख्तर ने बधाई हो लिखा है. बता दें, विक्रांत और शीतल ने बीते साल 2022 में ही शादी रचाई थी.