ETV Bharat / entertainment

Death Anniversary: 'हम दिल दे..' में ऐश्वर्या के 'पिता' बन छा गए थे विक्रम गोखले, भारतीय सिनेमा की पहली लीड एक्ट्रेस से था ये रिश्ता

Vikram Gokhale First Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विक्रम चंद्रकांत गोखले का पिछले साल 26 नवंबर को निधन हो गया था. उनकी डेथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक झटका थी. और हो भी क्यों ना गोखले बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने कई फिल्मों में यादगार रोल किए हैं. एक मंझे हुए एक्टर के रूप में उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं.

Vikram Gokhale Death Anniversary
विक्रम गोखले डेथ एनिवर्सरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 4:45 PM IST

मुंबई: विक्रम चंद्रकांत गोखले फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे. टेलिविजन से लेकर मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं. हम दिल चुके सनम, अग्निपथ, मिशन मंगल जैसी फिल्मों के लिए दर्शक उन्हें जानते हैं. पिछले साल विक्रम गोखले का बीमारी के चलते पुणे के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. आज 26 नवंबर को उनकी डेथ एनिवर्सरी मनाई जा रही है.

इंडियन सिनेमा की पहली लीड एक्ट्रेस के परपोते हैं गोखले
बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्रम चंद्रकांत गोखले की परदादी इंडियन सिनेमा की फर्स्ट फीमेल आर्टिस्ट थी. जिनका नाम दुर्गाबाई कामत था, जिन्हें 'मोहिनी भस्मासुर' (1913) में कास्ट किया गया था. गोखले की परदादी की मृत्यु 117 साल की उम्र में हुई थी. इतना ही नहीं विक्रम की दादी कमला भी इसी फिल्म में फर्स्ट फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट थी. मां-बेटी की इस जोड़ी को फिल्मों में महिलाओं के एक्टिंग करने के चलन को शुरू करने का श्रेय दिया जाता है. यह फिल्म इंडियन सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले फिल्म मेकर दादा साहेब फाल्के की दूसरी फिल्म थी. दादा साहेब फाल्के ने इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र के साथ इतिहास रच दिया था.

गोखले के पिता भी थे जाने माने एक्टर
विक्रम चंद्रकांत गोखले के पिता चंद्रकांत गोखले भी दिग्गज मराठी एक्टर थे. उन्होंने मराठी फिल्मों और थिएटर में यादगार काम किया है. वहीं गोखले ने 1971 में फिल्म परवाना से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्होंने मराठी फिल्म 'आघात' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने मराठी, टेलिविजन और हिंदी फिल्मों में काम किया है.

एक्टर के नाम पर होगी मुंबई की सड़क
विक्रम गोखले की पहली पुण्यतिथी पर महाराष्ट्र सरकार मुंबई की एक सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने जा रही है. आज 26 नवंबर को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिवंगत एक्टर की पत्नी वृषाली विक्रम गोखले की मौजूदगी में अंधेरी वेस्ट की एक सड़क का नाम विक्रम चंद्रकांत गोखले के नाम पर रखा जाएगा. यह सड़क सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) और सीएडब्ल्यूटी के नए हेडक्वार्टर के पास है. जिसका उद्घाटन पिछले महीने हुआ था. और जो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की ओर जाती है.

इन यादगार फिल्मों में किया काम
मंच, टेलीविजन और फिल्मों के दिग्गज, पुणे में जन्मे गोखले का फिल्मी करियर 'परवाना और 'माई मौली' से शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने 'यही है जिंदगी' (1977), 'प्रेम बंधन' (1979), 'इंसाफ' (1987), 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'एलान-ए-जंग' और 'ईश्वर' (1989), 'अग्निपथ' और 'थोड़ा सा रूमानी हो जाए' (1990), 'खुदा गवाह' (1992), 'लाडला' (1994), 'हम दिल दे चुके सनम' (1999), 'लव एट टाइम्स स्क्वायर' (2003), 'लकी: नो टाइम फॉर लव' (2005), 'दे दना दन' (2009), 'अब तक छप्पन-2' (2015), 'ट्रैफिक' (2016), 'हिचकी' (2018), और 'मिशन मंगल' (2019) जैसी कई यादगार फिल्मों में रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: विक्रम चंद्रकांत गोखले फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे. टेलिविजन से लेकर मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं. हम दिल चुके सनम, अग्निपथ, मिशन मंगल जैसी फिल्मों के लिए दर्शक उन्हें जानते हैं. पिछले साल विक्रम गोखले का बीमारी के चलते पुणे के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. आज 26 नवंबर को उनकी डेथ एनिवर्सरी मनाई जा रही है.

इंडियन सिनेमा की पहली लीड एक्ट्रेस के परपोते हैं गोखले
बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्रम चंद्रकांत गोखले की परदादी इंडियन सिनेमा की फर्स्ट फीमेल आर्टिस्ट थी. जिनका नाम दुर्गाबाई कामत था, जिन्हें 'मोहिनी भस्मासुर' (1913) में कास्ट किया गया था. गोखले की परदादी की मृत्यु 117 साल की उम्र में हुई थी. इतना ही नहीं विक्रम की दादी कमला भी इसी फिल्म में फर्स्ट फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट थी. मां-बेटी की इस जोड़ी को फिल्मों में महिलाओं के एक्टिंग करने के चलन को शुरू करने का श्रेय दिया जाता है. यह फिल्म इंडियन सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले फिल्म मेकर दादा साहेब फाल्के की दूसरी फिल्म थी. दादा साहेब फाल्के ने इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र के साथ इतिहास रच दिया था.

गोखले के पिता भी थे जाने माने एक्टर
विक्रम चंद्रकांत गोखले के पिता चंद्रकांत गोखले भी दिग्गज मराठी एक्टर थे. उन्होंने मराठी फिल्मों और थिएटर में यादगार काम किया है. वहीं गोखले ने 1971 में फिल्म परवाना से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्होंने मराठी फिल्म 'आघात' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने मराठी, टेलिविजन और हिंदी फिल्मों में काम किया है.

एक्टर के नाम पर होगी मुंबई की सड़क
विक्रम गोखले की पहली पुण्यतिथी पर महाराष्ट्र सरकार मुंबई की एक सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने जा रही है. आज 26 नवंबर को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिवंगत एक्टर की पत्नी वृषाली विक्रम गोखले की मौजूदगी में अंधेरी वेस्ट की एक सड़क का नाम विक्रम चंद्रकांत गोखले के नाम पर रखा जाएगा. यह सड़क सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) और सीएडब्ल्यूटी के नए हेडक्वार्टर के पास है. जिसका उद्घाटन पिछले महीने हुआ था. और जो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की ओर जाती है.

इन यादगार फिल्मों में किया काम
मंच, टेलीविजन और फिल्मों के दिग्गज, पुणे में जन्मे गोखले का फिल्मी करियर 'परवाना और 'माई मौली' से शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने 'यही है जिंदगी' (1977), 'प्रेम बंधन' (1979), 'इंसाफ' (1987), 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'एलान-ए-जंग' और 'ईश्वर' (1989), 'अग्निपथ' और 'थोड़ा सा रूमानी हो जाए' (1990), 'खुदा गवाह' (1992), 'लाडला' (1994), 'हम दिल दे चुके सनम' (1999), 'लव एट टाइम्स स्क्वायर' (2003), 'लकी: नो टाइम फॉर लव' (2005), 'दे दना दन' (2009), 'अब तक छप्पन-2' (2015), 'ट्रैफिक' (2016), 'हिचकी' (2018), और 'मिशन मंगल' (2019) जैसी कई यादगार फिल्मों में रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.