मुंबई: बॉलीवुड स्टार विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की लव स्टोरी अब किसी से छुपी नहीं है, भले ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली स्वीकार ना किया हो. उनकी ऑफ स्क्रीन कैमेस्ट्री को देखने के बाद फैंस उनकी ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'लस्ट स्टोरीज 2' उनकी ऑनस्क्रीन देखी गई.
वहीं अब 'लस्ट स्टोरीज 2' के मेकर्स ने फिल्म के सेट से बिहाइंड द सीन का एक वीडियो शेयर किया है. जो कि तमन्ना और विजय का है, जिसमें तमन्ना विजय को एकटक देखती हैं और विजय अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं, वहीं एक सीन में विजय तमन्ना से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. ये वीडियो नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, 'लव, लाफ्टर एंड लस्ट तीनों को लस्ट स्टोरीज 2 में देखिए, यह नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है'.
'लस्ट स्टोरीज 2' की स्क्रीनिंग से तमन्ना और विजय वर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के बारे में खुलकर बातें कीं, साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि भी की. हाल ही में जब विजय से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'सही समय आने पर आप इस बारे में बात करते हैं, लेकिन मैं आपको सिर्फ इतना बता सकता हूं कि अभी मेरी जिंदगी में बहुत प्यार है, और मैं खुश हूं'. एक्टर ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ की बजाय उनका काम चर्चा में रहे.