ETV Bharat / entertainment

Rajasthan : बॉलीवुड फिल्म 'लव ऑल' में नजर आएंगे उदयपुर के अर्क जैन, अभिनेता केके मेनन ने की अर्क की तारीफ

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 8:14 PM IST

उदयपुर के अर्क जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही बॉलीवुड फिल्म 'लव ऑल' में नजर आएंगे. इस फिल्म अर्क अभिनेता केके मेनन के बेटे का किरदार निभा रहे हैं.

Rajasthan Latest News  Udaipur latest news  ETV Bharat Rajasthan News  Rajasthan Hindi News  Love All Movie  Ark Jain will be seen in Bollywood film  actor KK Menon praised Ark  Bollywood film Love All  उदयपुर के अर्क जैन  अभिनेता केके मेनन ने की अर्क की तारीफ  अभिनेता केके मेनन  हिन्दी फिल्म लव ऑल  लव ऑल में नजर आएंगे उदयपुर के अर्क जैन  Udaipur Ark Jain will be seen in Love All  Udaipur Ark Jain will be seen in Love All
Rajasthan Latest News Udaipur latest news ETV Bharat Rajasthan News Rajasthan Hindi News Love All Movie Ark Jain will be seen in Bollywood film actor KK Menon praised Ark Bollywood film Love All उदयपुर के अर्क जैन अभिनेता केके मेनन ने की अर्क की तारीफ अभिनेता केके मेनन हिन्दी फिल्म लव ऑल लव ऑल में नजर आएंगे उदयपुर के अर्क जैन Udaipur Ark Jain will be seen in Love All Udaipur Ark Jain will be seen in Love All
बॉलीवुड फिल्म 'लव ऑल' में नजर आएंगे उदयपुर के अर्क जैन.

उदयपुर. आगामी एक सितंबर को रिलीज होने जा रही हिन्दी फिल्म लव ऑल में उदयपुर के अर्क जैन लीड रोल में नजर आएंगे. 18 साल के अर्क बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर इस फिल्म में चुने गए थे, लेकिन बाद में उन्हें अभिनय के गुर सिखाए गए और अब खेल के साथ अभिनय भी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. फिल्म रिलीज से पहले अर्क ने फिल्म को लेकर खास बातचीत की. अर्क ने बताया कि वो इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. उन्होंने अभिनेता केके मेनन के बेटे का किरदार निभाया है.

ये फिल्म सात भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बांग्ला, ओडिया और मलयालम में आ रही है. साथ ही इस फिल्म को एक साथ 700 से अधिक थियेटर्स में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा है और इस फिल्म की कहानी एक पिता और पुत्र की है. पिता का रोल केके मेनन निभा रहे हैं, जबकि पुत्र की भूमिका में अर्क नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें - फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग Lake City में दिखीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे

फिल्म में इस तरह हुआ चयन - अर्क ने बताया कि फिल्म के लिए पूरे देश के 10-11 शहरों में दो साल तक प्लेयर्स के ऑडिशन लिए गए थे. जिसमें कुल 200 ऑडिशन हुए थे. इसी क्रम में वो भी ऑडिशन के लिए गए उन्हें सलेक्ट कर लिया गया. चंडीगढ़, जयपुर, बेंगलुरु, मध्य प्रदेश और मुंबई सहित 10-11 शहरों में ऑडिशन हुए थे. फिल्म को भोपाल में 45 दिनों तक शूट किया गया और पूरी फिल्म की शूटिंग वही की गई है. अर्क की मां अंजना जैन ने बताया कि अर्क बचपन से ही बैडमिंटन खेल रहा है और उन्हें खुशी है कि अब वो खेल के साथ ही अभिनय की दुनिया में भी परिवार का नाम रोशन करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए संभव नहीं हो पाता है, लेकिन अर्क ने जो किया है उसकी खुद की मेहनत और लगन का भी परिणाम है.

पढ़ेंः Rajasthan : अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं एकता कपूर, ड्रीम गर्ल-2 फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआ

अर्क जैन ने बताया कि अभी उसकी शुरुआत है, इसलिए वो बैडमिंटन और अभिनय दोनों को महत्व देगा. फिर उसकी भावना के अनुरुप अभिनय के क्षेत्र में काम मिलता है तो वो उसे तवज्जो देगा. बता दें कि अर्क राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई ट्रॉफी व पुरस्कार अपने नाम कर चुका है. अर्क ने आगे बताया कि जब वो जयपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने गया था, तभी फिल्म में चयन के लिए टीम ऑडिशन कर रही थी. ऐसे में उसने इस ऑडिशन में हिस्सा लिया और उसका चयन होगा. इधर, जब चयन होने के बाद घर पर फोन आया तब जाकर परिजनों को पता चला. फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा और अभिनेता केके मेनन ने भी ऑनलाइन जुड़कर बताया कि अर्क में मेहनत करने की क्षमता है. वो एक बेहतर खिलाड़ी के साथ ही एक्टर भी बन सकता है.

बॉलीवुड फिल्म 'लव ऑल' में नजर आएंगे उदयपुर के अर्क जैन.

उदयपुर. आगामी एक सितंबर को रिलीज होने जा रही हिन्दी फिल्म लव ऑल में उदयपुर के अर्क जैन लीड रोल में नजर आएंगे. 18 साल के अर्क बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर इस फिल्म में चुने गए थे, लेकिन बाद में उन्हें अभिनय के गुर सिखाए गए और अब खेल के साथ अभिनय भी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. फिल्म रिलीज से पहले अर्क ने फिल्म को लेकर खास बातचीत की. अर्क ने बताया कि वो इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. उन्होंने अभिनेता केके मेनन के बेटे का किरदार निभाया है.

ये फिल्म सात भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बांग्ला, ओडिया और मलयालम में आ रही है. साथ ही इस फिल्म को एक साथ 700 से अधिक थियेटर्स में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा है और इस फिल्म की कहानी एक पिता और पुत्र की है. पिता का रोल केके मेनन निभा रहे हैं, जबकि पुत्र की भूमिका में अर्क नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें - फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग Lake City में दिखीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे

फिल्म में इस तरह हुआ चयन - अर्क ने बताया कि फिल्म के लिए पूरे देश के 10-11 शहरों में दो साल तक प्लेयर्स के ऑडिशन लिए गए थे. जिसमें कुल 200 ऑडिशन हुए थे. इसी क्रम में वो भी ऑडिशन के लिए गए उन्हें सलेक्ट कर लिया गया. चंडीगढ़, जयपुर, बेंगलुरु, मध्य प्रदेश और मुंबई सहित 10-11 शहरों में ऑडिशन हुए थे. फिल्म को भोपाल में 45 दिनों तक शूट किया गया और पूरी फिल्म की शूटिंग वही की गई है. अर्क की मां अंजना जैन ने बताया कि अर्क बचपन से ही बैडमिंटन खेल रहा है और उन्हें खुशी है कि अब वो खेल के साथ ही अभिनय की दुनिया में भी परिवार का नाम रोशन करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए संभव नहीं हो पाता है, लेकिन अर्क ने जो किया है उसकी खुद की मेहनत और लगन का भी परिणाम है.

पढ़ेंः Rajasthan : अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं एकता कपूर, ड्रीम गर्ल-2 फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआ

अर्क जैन ने बताया कि अभी उसकी शुरुआत है, इसलिए वो बैडमिंटन और अभिनय दोनों को महत्व देगा. फिर उसकी भावना के अनुरुप अभिनय के क्षेत्र में काम मिलता है तो वो उसे तवज्जो देगा. बता दें कि अर्क राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई ट्रॉफी व पुरस्कार अपने नाम कर चुका है. अर्क ने आगे बताया कि जब वो जयपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने गया था, तभी फिल्म में चयन के लिए टीम ऑडिशन कर रही थी. ऐसे में उसने इस ऑडिशन में हिस्सा लिया और उसका चयन होगा. इधर, जब चयन होने के बाद घर पर फोन आया तब जाकर परिजनों को पता चला. फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा और अभिनेता केके मेनन ने भी ऑनलाइन जुड़कर बताया कि अर्क में मेहनत करने की क्षमता है. वो एक बेहतर खिलाड़ी के साथ ही एक्टर भी बन सकता है.

Last Updated : Aug 19, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.