ETV Bharat / entertainment

'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' फेम सिंगर अनूप घोषाल ने 77 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया, ये हैं दिग्गज गायक के पॉपुलर सॉन्ग - Anup Ghoshal

Anup Ghoshal Passes Away : पॉपुलर और हिट सॉन्ग 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' के गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है.

Anup Ghoshal
अनूप घोषाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 3:27 PM IST

मुंबई : नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, तनुजा और सुप्रिया पाठक स्टारर फिल्म मासूम (1986) के लिए बेहतरीन सॉन्ग 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' के गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है. दिग्गज गायक ने बीती शुक्रवार की दोपहर 1.40 बजे 77 साल की उम्र में जिंदगी की आखिरी सांस ली है. सिंगर उम्र संबंधी बीमारियों के चलते कई दिनों से इलाज कर रहे थे और वह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. गौरतल है कि मल्टी ऑर्गेन फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई. सिंगर के निधन पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक जताया है.

बचपन से ली संगीत की शिक्षा

बता दें, अनूप घोषाल ने महज 4 साल की मासूम उम्र में म्यूजिक को गले लगा लिया था और जब वह 19 साल के हुए तो उन पर सत्यतीज रे की नजर पड़ी. दिवंगत सिंगर ने साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म गूपी गेन बाघा बेन के लिए गाने गाए. इस फिल्म के डायरेक्टर सत्यजीत रे ही थे. आपको बता दें कि अनूप गायकी में नेशनल अवार्ड तक जीत चुके हैं. बंगाली और हिंदी के अलावा दिवंगत सिंगर ने असम और भोजपुरी भाषा में भी गाने गाए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अनूप घोषाल के पॉपुलर सॉन्ग

-तुझसे नाराज नहीं जिंदगी

-हुस्न भी आप हैं, इश्क भी आप हैं

-तुम साथ हो जिंदगी भर के लिए

ये भी पढे़ं : पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का नया Album रिलीज, 'सनराइज', 'चिल मोड' समेत शामिल हैं 9 ट्रैक

मुंबई : नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, तनुजा और सुप्रिया पाठक स्टारर फिल्म मासूम (1986) के लिए बेहतरीन सॉन्ग 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' के गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है. दिग्गज गायक ने बीती शुक्रवार की दोपहर 1.40 बजे 77 साल की उम्र में जिंदगी की आखिरी सांस ली है. सिंगर उम्र संबंधी बीमारियों के चलते कई दिनों से इलाज कर रहे थे और वह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. गौरतल है कि मल्टी ऑर्गेन फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई. सिंगर के निधन पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक जताया है.

बचपन से ली संगीत की शिक्षा

बता दें, अनूप घोषाल ने महज 4 साल की मासूम उम्र में म्यूजिक को गले लगा लिया था और जब वह 19 साल के हुए तो उन पर सत्यतीज रे की नजर पड़ी. दिवंगत सिंगर ने साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म गूपी गेन बाघा बेन के लिए गाने गाए. इस फिल्म के डायरेक्टर सत्यजीत रे ही थे. आपको बता दें कि अनूप गायकी में नेशनल अवार्ड तक जीत चुके हैं. बंगाली और हिंदी के अलावा दिवंगत सिंगर ने असम और भोजपुरी भाषा में भी गाने गाए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अनूप घोषाल के पॉपुलर सॉन्ग

-तुझसे नाराज नहीं जिंदगी

-हुस्न भी आप हैं, इश्क भी आप हैं

-तुम साथ हो जिंदगी भर के लिए

ये भी पढे़ं : पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का नया Album रिलीज, 'सनराइज', 'चिल मोड' समेत शामिल हैं 9 ट्रैक
Last Updated : Dec 16, 2023, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.