मुंबई: बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने विवादित और बेवाक बयानों को लिए जानी जातीं हैं. फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक सार्वजनिक सभा में बोल चुके हैं. इसके बाद इस फिल्म के विवाद में कंगना भी कूद पड़ी हैं. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा अभिनीत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी इन दिनों विवादों के केंद्र में है. शुक्रवार को नाटकीय रूप से रिलीज हुई फिल्म ने अपनी तथ्यात्मक गलतियों के बारे में बहुत सारी चर्चाएं छेड़ दी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कंगना रनौत ने कहा कि जिस किसी को भी फिल्म द केरल स्टोरी से हमला महसूस होता है, वे 'आतंकवादी' हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'देखिए, मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन इसे प्रतिबंधित करने की कोशिश में बहुत प्रयास किए गए हैं. मैंने इसे आज पढ़ा. अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें.
इस दौरान कंगना रनौत ने कहा 'हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है. मुझे लगता है कि यह आईएसआईएस को छोड़कर किसी को भी खराब रोशनी में नहीं दिखा रहा है. है ना? अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाईकोर्ट यह कह रही है तो वे सही कह रहे हैं. आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है. ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें आतंकवादी कह रहा हूं; हमारे देश, गृह मंत्रालय (गृह मंत्रालय) और अन्य देशों ने उन्हें ऐसा कहा है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अगर आप ऐसा समझते हैं कि वो आतंकवादी संगठन नहीं है तो जाहिर सी बात है फिर आप भी आतंकवादी ही है. मैं उन लोगों के बारे में बात कर रहा हूं जो सोचते हैं कि यह उन पर हमला कर रहा है, आईएसआईएस नहीं. अगर आपको लगता है कि यह आप पर हमला कर रहा है, तो आप आतंकवादी हैं.
फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब इसके ट्रेलर में दावा किया कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं. इसके बाद से एक गरमागरम राजनीतिक बहस छेड़ दी और कई नेताओं ने दावे की सत्यता पर सवाल उठाया. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि फिल्म झूठा प्रचार करती है. ट्रेलर को बाद में यह सुझाव देने के लिए बदल दिया गया था कि फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है.
हालांकि, निर्देशक ने कहा है कि संख्या मायने नहीं रखती है. जेएनयू में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान, सेन ने कहा, 'क्या आपको लगता है कि संख्या वास्तव में मायने रखती है? यह संख्या तथ्यों पर आधारित है.' फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, सोनिया बलानी सहित कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं.