मुंबई : एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में सीबीआई की विशेष कोर्ट का फैसला आज (शुक्रवार) आ गया है. सीबीआई ने इस मामले में फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. हाल के दिनों में बॉलीवुड या छोटे पर्दे के तमाम अभिनेताओं के तनाव में आकर आत्महत्या करने के कई मामले सामने आए हैं. हम उनमें से कुछ एक्टर्स की जिंदगी के बारे में सब कुछ आपके सामने लेकर आए हैं. यहां पढ़ें-
25 साल की उम्र में जिया खान ने कर ली आत्महत्या: 3 जून 2013 को सिर्फ 25 साल की फिल्म अभिनेत्री जिया खान ने मुंबई में अपने जुहू अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस सुसाइड केस में सूरज पंचोली पर जिया की मां ने ऐक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. जुहू पुलिस ने उनकी मां की मांग पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. जुहू पुलिस ने जिया खान के जुहू स्थित घर से छह पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया.
इसके बाद 11 जून 2013 को मुंबई पुलिस ने सूरज पंचोली को जिया खान की आत्महत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एक महीने जेल में रहने के बाद सूरज पंचोली को 1 जुलाई 2013 को जमानत पर रिहा कर दिया गया. जिया खान की मां राबिया खान को हालांकि न्याय दिलाने के लिए मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई तक जांच कराने के लिए दर-दर भटक रही थीं.
बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी: बालिका वधू फेम प्रत्युषा बनर्जी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रत्यूषा ने 1 अप्रैल 2016 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. प्रत्यूषा की मौत के बाद उनके लिव-इन पार्टनर और बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर एक्ट्रेस के माता-पिता ने आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी. राहुल राज सिंह के खिलाफ बंगारू नगर थाने में अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.
पर्ल पंजाबी नाम की अभिनेत्री ने मुंबई में की आत्महत्या: नवोदित अभिनेत्री पर्ल पंजाबी ने भी मुंबई में अपने आवास से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 30 अगस्त 2019 को हुई थी. 30 अगस्त 2019 को अभिनेत्री पर्ल पंजाबी ने लोखंडवाला की तीसरी मंजिल पर ऊपरी बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. ओशिवारा पुलिस अंधेरी के लोखंडवाला में केनवुड सोसाइटी में हुई घटना की जांच की.
सुशांत सिंह राजपूर आत्महत्या: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को बांद्रा मेनस्टैंड स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उस समय सुशांत सिंह राजपूत 34 वर्ष के थे. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से बॉलीवुड में मातम पसर गया. इसी तरह सुशांत के सुसाइड से पांच दिन पहले सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान ने भी मलाड की एक बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. हालांकि, सुशांत राजपूत की आत्महत्या ने राजनीतिक मोड़ भी ले लिया. सुशांत के सुसाइड केस का ड्रग ऐंगल भी सामने आया था और उसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी (NCP) ने भी सुशांत राजपूत के सुसाइड मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था.
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस: तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को वसई के कमाने में सीरियल अलीबाबा के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में वलीव थाने में मामला दर्ज किया गया है और अभिनेता शिजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 21 साल की तुनिषा शर्मा शिजान के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया. इसलिए वह तनाव में थी.
यह भी पढ़ें: Jiah Khan Suicide Case : जिया खान सुसाइड केस में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सूरज पंचोली बरी