हैदराबाद : विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक बार बॉलीवुड में हंगामा करने आ रहे हैं. विवेक अपनी अगली बायो-साइंस फिल्म द वैक्सीन वार से चर्चा में हैं. इस फिल्म पर लंबे समय से चर्चा हो रही है. द वैक्सीन वार को इंडियन सिनेमा की पहली बायो साइंस फिल्म बताया जा रहा है. वहीं, डायरेक्टर ने आज 9 सितंबर को फिल्म पहला पोस्टर रिलीज किया है, जो कि फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर है. इसमें विवेक की पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी, नाना पाटेकर और अनुपम खेर जैसे बडे़ स्टार नजर आर हैं. फिल्म द वैक्सीन वार को रिलीज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और अब कुछ ही दिनों में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो जाएगा. इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया है.
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर लिखा है, पेश है भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म द वैक्सीन वार का फर्स्ट लुक, यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. अब सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक आते ही, विवेक की फिल्मों के प्रशंसक के चेहरे खिल उठे हैं.
फिल्म का फर्स्ट लुक आते ही डायरेक्टर के फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर फिल्म के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, तहलका होगा अब... मजा आएगा'. दूसरा फैन लिखता है, हैप्पी हैप्पीनेस'. तीसरे फैन ने लिखा है, विवेक सर मैं आपकी फिल्म को देखने के लिए बेताब हूं'.
'द वैक्सीन वार' के बारे में
बता दें, विवेक अग्निहोत्री ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म कोविड 19 की डोज कोरोना वैक्सीन पर आधारित है. साल 2020 में आई महामारी कोरोना वायरस और उसके लिए विश्व पटल पर तैयार की गईं तरह-तरह की वैक्सीन के बारे में बताया जाएगा. साथ ही इस फिल्म में कोरोनाकाल के वक्त देश और दुनिया के अस्पतालों में क्या हालात थे इस पर भी गौर किया जाएगा.