ETV Bharat / entertainment

The Kerala Story Collection : बंगाल में बैन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा जारी, किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार - The Kerala Story Box Office Collection

जिस रफ्तार से 'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद बढ़ रहा है, उसी रफ्तार से सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म का कारोबार बढ़ रहा है. पश्चिम बंगाल में प्रतिबंध के बाद भी लगातार दूसरे दिन फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

The Kerala Story
द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
author img

By

Published : May 10, 2023, 10:07 AM IST

मुंबई: सुदीप्तो सेन निर्देशित विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पश्चिम बंगाल में प्रतिबंध के बीच बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम रखा है. फिल्म ने 50 करोड़ क्लब के आंकड़े को पार करने में सफलता पार कर ली है. अदा शर्मा स्टारर फिल्म ने चौथे दिव के कलेक्शन में लगभग 10 फीसदी की वृद्धि दिखाई है.चार दिनों में फिल्म ने 45.72 करोड़ का कारोबार किया. वहीं 5 वें दिने अनुमानित 11 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ 'द केरला स्टोरी' का कुल कलेक्शव बीते 5 दिनों में 57 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : द केरल स्टोरी
डे 1 - 5 मई 08.03 करोड़
डे 2 - 6 मई 11.22 करोड़
डे 3 - 7 मई 16.00 करोड़
डे 4 - 8 मई 10.07 करोड़
डे 5 - 9 मई 11.00 करोड़ (अनुमानित)
टोटल 56.32 करोड़

द केरला स्टोरी ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये कमाए थे और 2023 में पठान (55 करोड़ रुपये), सलमान खान-स्टारर किसी का भाई किसी की जान (15.81 करोड़ रुपये), रणबीर के बाद हिंदी फिल्म के लिए पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की थी. कपूर और श्रद्धा कपूर का रोमांस ड्रामा टीजेएमएम (15.7 करोड़ रुपये), और अजय देवगन स्टारर भोला (11.20 करोड़ रुपये). इसका पहले दिन का कलेक्शन कार्तिक आर्यन अभिनीत शहजादा और अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सेल्फी से अधिक था.

बता दें कि रिलीज के तीसरे दिन यानि 7 मई को, फिल्म ने लगभग 16 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा कारोबार किया. गिरावट देखने के बाद फिर से फिल्म दहाई अंक में कलेक्शन करने में कामयाब रही. विवादों के बीच 'द केरला स्टोरी' की डिमांड बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-The Kerala Story : बंगाल में 'द केरल स्टोरी' बैन, इन तीन बेहद जरूरी सवालों पर आपने दिया ध्यान?

मुंबई: सुदीप्तो सेन निर्देशित विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पश्चिम बंगाल में प्रतिबंध के बीच बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम रखा है. फिल्म ने 50 करोड़ क्लब के आंकड़े को पार करने में सफलता पार कर ली है. अदा शर्मा स्टारर फिल्म ने चौथे दिव के कलेक्शन में लगभग 10 फीसदी की वृद्धि दिखाई है.चार दिनों में फिल्म ने 45.72 करोड़ का कारोबार किया. वहीं 5 वें दिने अनुमानित 11 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ 'द केरला स्टोरी' का कुल कलेक्शव बीते 5 दिनों में 57 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : द केरल स्टोरी
डे 1 - 5 मई 08.03 करोड़
डे 2 - 6 मई 11.22 करोड़
डे 3 - 7 मई 16.00 करोड़
डे 4 - 8 मई 10.07 करोड़
डे 5 - 9 मई 11.00 करोड़ (अनुमानित)
टोटल 56.32 करोड़

द केरला स्टोरी ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये कमाए थे और 2023 में पठान (55 करोड़ रुपये), सलमान खान-स्टारर किसी का भाई किसी की जान (15.81 करोड़ रुपये), रणबीर के बाद हिंदी फिल्म के लिए पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की थी. कपूर और श्रद्धा कपूर का रोमांस ड्रामा टीजेएमएम (15.7 करोड़ रुपये), और अजय देवगन स्टारर भोला (11.20 करोड़ रुपये). इसका पहले दिन का कलेक्शन कार्तिक आर्यन अभिनीत शहजादा और अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सेल्फी से अधिक था.

बता दें कि रिलीज के तीसरे दिन यानि 7 मई को, फिल्म ने लगभग 16 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा कारोबार किया. गिरावट देखने के बाद फिर से फिल्म दहाई अंक में कलेक्शन करने में कामयाब रही. विवादों के बीच 'द केरला स्टोरी' की डिमांड बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-The Kerala Story : बंगाल में 'द केरल स्टोरी' बैन, इन तीन बेहद जरूरी सवालों पर आपने दिया ध्यान?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.