ETV Bharat / entertainment

Adah Sharma Accident : एक्सीडेंट के बाद 'द केरल स्टोरी' की अदा शर्मा ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, बोलीं- All Of Us Are Fine Guys - बॉलीवुड ताजा खबर

रोड एक्सीडेंट की खबर के बाद 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी और टीम की हेल्थ अपडेट दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 9:01 PM IST

मुंबई: हाल ही में रिलीज हुई अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस जारी है. फिल्म का कलेक्शन इतना तगड़ा चल रहा है कि फिल्म 100 करोड़की क्लब में शामिल हो चुकी है. इस बीच खबर आई कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा का रोड एक्सीडेंट हो गया. लिहाजा, अदा के फैंस बेहद दुखी नजर आए और सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की खबर फैल गई. ऐसे में अदा ने अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है.

  • I'm fine guys . Getting a lot of messages because of the news circulating about our accident. The whole team ,all of us are fine, nothing serious , nothing major but thank you for the concern ❤️❤️

    — Adah Sharma (@adah_sharma) May 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि 'द केरल स्टोरी' में शानदार एक्टिंग कर सफलता का स्वाद चख रही एक्ट्रेस छाई हुई हैं. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ वीकेंड में करीमनगर में 'हिंदू एकता यात्रा' के लिए जा रही थीं. इस बीच रास्ते में वह रोड एक्सीडेंट की चपेट में आ गईं. एक्सीडेंट के बाद 'हिंदू एकता यात्रा' का आयोजन रद्द कर दिया गया. एक्सीडेंट की खबर आग की तरह फैल गई और ट्विटर पर अदा का नाम ट्रेंड करने लगा. फिर क्या था फैंस ने उनके ठीक होने की शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी. इस पर अदा शर्मा सामने आईं और ट्वीट कर बताया कि वह और उनकी टीम पूरी तरह से ठीक हैं.

आगे बता दें कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर अदा शर्मा ने लिखा 'मैं ठीक हूं दोस्तों.' 'हमारे एक्सीडेंट की खबर फैलने के बाद से शुभचिंतकों के ढेरों मैसेज आ रहे हैं.' 'पूरी टीम...हम सब ठीक हैं, कुछ भी गंभीर नहीं है, कुछ भी बड़ा नहीं है लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद.


यह भी पढ़ें: The Kerala Story Collection : नहीं थम रही फिल्म की रफ्तार, अब करेगी 150 करोड़ का आंकड़ा पार, 10 दिनों में हो गई इतनी कमाई

मुंबई: हाल ही में रिलीज हुई अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस जारी है. फिल्म का कलेक्शन इतना तगड़ा चल रहा है कि फिल्म 100 करोड़की क्लब में शामिल हो चुकी है. इस बीच खबर आई कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा का रोड एक्सीडेंट हो गया. लिहाजा, अदा के फैंस बेहद दुखी नजर आए और सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की खबर फैल गई. ऐसे में अदा ने अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है.

  • I'm fine guys . Getting a lot of messages because of the news circulating about our accident. The whole team ,all of us are fine, nothing serious , nothing major but thank you for the concern ❤️❤️

    — Adah Sharma (@adah_sharma) May 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि 'द केरल स्टोरी' में शानदार एक्टिंग कर सफलता का स्वाद चख रही एक्ट्रेस छाई हुई हैं. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ वीकेंड में करीमनगर में 'हिंदू एकता यात्रा' के लिए जा रही थीं. इस बीच रास्ते में वह रोड एक्सीडेंट की चपेट में आ गईं. एक्सीडेंट के बाद 'हिंदू एकता यात्रा' का आयोजन रद्द कर दिया गया. एक्सीडेंट की खबर आग की तरह फैल गई और ट्विटर पर अदा का नाम ट्रेंड करने लगा. फिर क्या था फैंस ने उनके ठीक होने की शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी. इस पर अदा शर्मा सामने आईं और ट्वीट कर बताया कि वह और उनकी टीम पूरी तरह से ठीक हैं.

आगे बता दें कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर अदा शर्मा ने लिखा 'मैं ठीक हूं दोस्तों.' 'हमारे एक्सीडेंट की खबर फैलने के बाद से शुभचिंतकों के ढेरों मैसेज आ रहे हैं.' 'पूरी टीम...हम सब ठीक हैं, कुछ भी गंभीर नहीं है, कुछ भी बड़ा नहीं है लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद.


यह भी पढ़ें: The Kerala Story Collection : नहीं थम रही फिल्म की रफ्तार, अब करेगी 150 करोड़ का आंकड़ा पार, 10 दिनों में हो गई इतनी कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.