हैदराबाद : 95वें अकेडमी अवार्ड सेरेमनी में भारत की झोली में दो ऑस्कर गिरे. पहला साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता और दूसरा प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस की शॉर्ट डाक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने डाक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया. इस जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल बन गया और जमकर जश्न बना. अब यह सभी ऑस्कर विजेता अपने वतन भारत लौट चुके हैं और अब ऑस्कर ट्रॉफी के साथ एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद किसी का भी सीना गर्व से चौड़ा हो सकता है. दरअसल, कार्तिकी ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' की लीड स्टारकास्ट संग एक शानदार तस्वीर साझा की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तस्वीर पर प्यार लुटा रहे फैंस और सेलेब्स
फिल्म की डायरेक्टर कार्तिकी ने इस शानदार तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'चार महीने से हम अलग थे और अब घर जैसा फील हो रहा है'. इस तस्वीर में फिल्म की लीड स्टारकास्ट बोम्मन और बेली दिख रही हैं. दोनों ने ट्रॉफी को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है और चेहरे पर इस जीत की खुशी साफ झलक रही है. वहीं, कार्तिकी के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं.
इस पर बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने चार रेड हार्ट ईमोजी शेयर किए हैं, वहीं, हिंदी फिल्म डायरेक्टर कबीर खान की पत्नी और टीवी होस्ट मिनी माथुर ने लिखा है, इनकी मुस्कान पर वारी जावा, दोनों को बसे गले लगाने का मन'.
कई फैंस ने इस तस्वीर पर बेहद प्यार लुटाया है और कहा है कि ऑस्कर की अबतक की सबसे प्यारी तस्वीर. कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस तस्वीर पर सिर्फ और सिर्फ रेड हार्ट इमोजी ही शेयर किए हैं. अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से इधर-उधर हो रही है.
ये भी पढ़ें : The Elephant Whisperers:ऑस्कर विजेता 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विज को तमिलनाडु CM ने किया सम्मानित