मुंबई : 'थैक्यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले मंगलवार को मेकर्स ने 'थैक्यू फॉर कमिंग' का प्रीमियर का आयोजन रखा, जिसमें फिल्म की चारों लेडी स्टार्स, जितेंद्र संग अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, आनंद आहूजा के संग सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स पहुंचे हैं. इस दौरान प्रीमियर में पहुंचे सितारों का रेड कार्पेंट पर ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. इस खास मौके पर पहुंचने वाली सेलेब्स ढोल पर भांगड़ा करते दिखें.
थैंक यू फॉर कमिंग की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, अनिल कपूर अपनी नई फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुए हैं. इस मौके पर शहनाज ने रेड कलर की हॉट ड्रेस को चुना था. वह भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ रेड कार्पेट पर चलीं. इस दौरान जब उन्होंने ढोल-नगाड़े बजते देखा तो खुद को भांगड़ा करने से रोक नहीं पाई. अपनी छोटी ड्रेस और हाई हील्स के बावजूद, शहनाज ने दिल खोलकर डांस किया.
प्रीमियर में ना सिर्फ भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, शिबानी बेदी ही नहीं, बल्कि वहां जितेंद्र के साथ पहुंचे अनिल कपूर ने भी जमकर भांगड़ा किया. इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी के साझा किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल और जितेंद्र ने प्रीमियर में अन्य कलाकारों के साथ शानदार एंट्री की. वे ढोल पर थिरकते भी नजर आए.
थैंक यू फॉर कमिंग का डायरेक्ट करण बुलानी ने किया है और रिया कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म का प्रीमियर हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ. फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.