हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय थलापति ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दस्तक दी है. जब यह खबर उनके फैंस के बीच गई तो वे खुशी से झूम उठे और तुरंत इंस्टा आईडी खोल अपने फेवरेट स्टार को फॉलो कर लिया. विजय ने इंस्टाग्राम अकाउंट जस्ट बनाया ही था कि लॉग इन करने के एक घंटे के अंदर एक मिलियन से ज्यादा फैंस उन्हें फॉलो कर लिया. विजय को इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए अभी दो दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और उनके अकाउंट पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.
सुपरस्टार विजय अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं थे, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके बढ़ते फॉलोअर्स देखने के बाद पता चलता है कि फैंस उनके ही अकाउंट बनाने का इंतजार कर रहे थे. अब दो दिन से पहले इतने फॉलोअर्स हो गए हैं कि फैंस की लिस्ट में विजय ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन और चिरंजीवी समेत कई साउथ स्टार्स को फॉलोअर्स की रेस में बहुत पीछे छोड़ दिया है. बता दें, विजय के इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन फैंस हो चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इंस्टा फॉलोअर्स की रेस में आगे निकले विजय
रजनीकांत 956 हजार
रवि तेजा 1.9 मिलियन
चिरंजीवी 2.2 मिलियन
कमल हासन 2.9 मिलियन
राणा 4.9 मिलियन
कुछ ही दिन में इन्हें छोड़ देंगे पीछे
वो दिन दूर नहीं जब विजय साउथ सुपरस्टार सूर्या, प्रभास, महेश बाबू, रॉकिंग स्टार यश, ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार राम चरण, अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवराकोंडा और साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन को पीछे छोड़ देंगे.
सूर्या 6.4 मिलियन
प्रभास 9.4 मिलियन
महेश बाबू 10.1 मिलियन
यश 13.8 मिलियन
राम चरण 13.9 मिलियन
विजय देवराकोंडा 17.9 मिलियन
अल्लू अर्जुन 20.4 मिलियन
विजय की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह 'लियो' (LEO) से चर्चा में हैं. पिछली बार विजय को फिल्म वारिषु में देखा गया था, जो हिट साबित हुई थी.
ये भी पढे़ं : बर्थडे: थलापति विजय को पहली फिल्म के लिए मिले थे 500 रुपये, आज की फीस जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे