ETV Bharat / entertainment

Naatu Naatu : एलन मस्क की कंपनी पर चढ़ा ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का खुमार, वीडियो में देखें नजारा - ऑस्कर

Naatu Naatu : एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने भारत के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर शानदार नजारा पेश किया है. अमेरिका के न्यू जर्सी शहर से यह शानदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखते ही रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

Naatu Naatu
एलन मस्क
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 12:50 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' पूरी दुनिया में छाई हुई है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने 95वें अकेडमी अवार्ड्स सेरेमनी में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया है. सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का खुमार देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में अभी तक बरकरार है. अब यूएस के शहर न्यू जर्सी से एक शानदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन भी नाचने को उठेगा और साथ ही गर्व से सीना भी चौड़ा हो जाएगा. दरअसल, न्यू जर्सी में टेस्ला कंपनी की पार्किंग में खड़ीं कई कारों की लाइट को 'नाटू-नाटू' की धुन पर ब्लिंक होते देखा जा रहा है. यह नजारा टेस्ला नाइट शो से सामने आया है.

देखने लायक है ये नजारा

बता दें, दुनिया के धनी बिजनेसमैन में से एक एलन मस्क की टेस्ला कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है. ऐसे में नाटू-नाटू पर टेस्ला कंपनी का यह नजारा देश का मान बढ़ाने वाला है. इस वीडियो को 'आरआरआर' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

'आरआरआर' टीम की जोरदार स्वागत

बता दें, 'आरआरआर' की पूरी टीम (डायरेक्टर एस.एस राजामौली, संगीतकार एम.एम किरावनी, नाटू-नाटू के गीतकार चंद्रबोस, सिंगर्स काल भैरव, राहुस, फिल्म की स्टार कास्ट राम चरण और जूनियर एनटीआर) जब ऑस्कर जीतकर भारत आई तो एक-एक का जोरदार स्वागत किया गया.

देश की झोली में गिरे दो ऑस्कर

वहीं, भारत की ओर से ऑस्कर गई गुनीत मोंगा निर्मित और कार्तिकी गोसांल्वेस निर्देशित शॉर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने ऑस्कर जीतकर देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. 95वें अकेडमी अवार्ड्स 2023 में भारत को दो ऑस्कर हाथ लगे, जिसकी खुशी अभी तक देशवासियों के दिलों में बरकरार है.

ये भी पढे़ं : Oscars Ticket Price : राजामौली, Jr NTR और राम चरण को ऑस्कर 2023 में शामिल होने के लिए नहीं मिला था Free पास, जानें क्यों?

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' पूरी दुनिया में छाई हुई है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने 95वें अकेडमी अवार्ड्स सेरेमनी में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया है. सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का खुमार देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में अभी तक बरकरार है. अब यूएस के शहर न्यू जर्सी से एक शानदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन भी नाचने को उठेगा और साथ ही गर्व से सीना भी चौड़ा हो जाएगा. दरअसल, न्यू जर्सी में टेस्ला कंपनी की पार्किंग में खड़ीं कई कारों की लाइट को 'नाटू-नाटू' की धुन पर ब्लिंक होते देखा जा रहा है. यह नजारा टेस्ला नाइट शो से सामने आया है.

देखने लायक है ये नजारा

बता दें, दुनिया के धनी बिजनेसमैन में से एक एलन मस्क की टेस्ला कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है. ऐसे में नाटू-नाटू पर टेस्ला कंपनी का यह नजारा देश का मान बढ़ाने वाला है. इस वीडियो को 'आरआरआर' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

'आरआरआर' टीम की जोरदार स्वागत

बता दें, 'आरआरआर' की पूरी टीम (डायरेक्टर एस.एस राजामौली, संगीतकार एम.एम किरावनी, नाटू-नाटू के गीतकार चंद्रबोस, सिंगर्स काल भैरव, राहुस, फिल्म की स्टार कास्ट राम चरण और जूनियर एनटीआर) जब ऑस्कर जीतकर भारत आई तो एक-एक का जोरदार स्वागत किया गया.

देश की झोली में गिरे दो ऑस्कर

वहीं, भारत की ओर से ऑस्कर गई गुनीत मोंगा निर्मित और कार्तिकी गोसांल्वेस निर्देशित शॉर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने ऑस्कर जीतकर देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. 95वें अकेडमी अवार्ड्स 2023 में भारत को दो ऑस्कर हाथ लगे, जिसकी खुशी अभी तक देशवासियों के दिलों में बरकरार है.

ये भी पढे़ं : Oscars Ticket Price : राजामौली, Jr NTR और राम चरण को ऑस्कर 2023 में शामिल होने के लिए नहीं मिला था Free पास, जानें क्यों?

Last Updated : Mar 20, 2023, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.