ETV Bharat / entertainment

ब्रेकअप के बाद शमिता शेट्टी-राकेश बापट का पहला गाना 'तेरे विच रब दिस्दा' रिलीज, देखें - टी सीरीज का गाना तेरे विच रब डिसदा

शमिता शेट्टी और राकेश बापट की टूटी हुई जोड़ी का ब्रेकअप के बाद पहला गाना 'तेरे विच रब दिस्दा' रिलीज हो गया है.

Tere Vich Rab Disda Song Release
Tere Vich Rab Disda Song Release
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 12:06 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने हाल ही में बॉयफ्रेंड और एक्टर राकेश बापट से सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का एलान किया था. अब इस बिछड़े कपल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, यह टूटी हुई जोड़ी का ब्रेकअप के बाद नया गाना 'तेरे विच रब दिस्दा' रिलीज हो गया है.

दरअसल, शमिता शेट्टी और राकेश बापट को ब्रेकअप के बाद पहली बार वीडियो एल्बम 'तेरे विच रब दिस्दा' के जरिए दिख रहे हैं. इससे पहले शमिता शेट्टी ने सॉन्ग का एक प्रोमो शेयर किया था और कहा था, 'हम प्यार से आपके दिलों पर कब्जा करने आ रहे हैं, गाना 5 अगस्त को रिलीज हो रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कपल कर चुका ब्रेकअप का एलान

शमिता और राकेश ने अपनी-अपनी इंस्टास्टोरी पर एक-एक नोट शेयर कर अपने ब्रेकअप का एलान किया था. दोनों के ब्रेकअप के एलान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया था और फैंस इसका कारण पूछ रहे थे. वहीं, दोनों ने अपने नोट में अप्रत्यक्ष रूप से इसका खुलासा किया था.

बता दें, इससे पहले यह गाना 2 अगस्त को रिलीज होना था,लेकिन नहीं हुआ. इस गाने को सचेत-परंपरा ने कंपोज कर गाया है. गाने के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. अब देखना है यह कि कपल ने वीडियो सॉन्ग के पॉपुलैरिटी के लिए ऐसा किया है या वाकई में दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं.

बता दें, हाल ही में शमिता-राकेश ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप का एलान किया था. दोनों की रिलेशनशिप एक साल भी नहीं टिकी. राकेश और शमिता बिग बॉस ओटीटी के घर में मिले थे. इसके बाद कपल को बिग बॉस 15 में भी देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Kajol Birthday: काजोल समेत आज ऐसी दिखती हैं 90s की ये 9 एक्ट्रेस, आखिरी वाली मिस मत करना

हैदराबाद: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने हाल ही में बॉयफ्रेंड और एक्टर राकेश बापट से सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का एलान किया था. अब इस बिछड़े कपल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, यह टूटी हुई जोड़ी का ब्रेकअप के बाद नया गाना 'तेरे विच रब दिस्दा' रिलीज हो गया है.

दरअसल, शमिता शेट्टी और राकेश बापट को ब्रेकअप के बाद पहली बार वीडियो एल्बम 'तेरे विच रब दिस्दा' के जरिए दिख रहे हैं. इससे पहले शमिता शेट्टी ने सॉन्ग का एक प्रोमो शेयर किया था और कहा था, 'हम प्यार से आपके दिलों पर कब्जा करने आ रहे हैं, गाना 5 अगस्त को रिलीज हो रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कपल कर चुका ब्रेकअप का एलान

शमिता और राकेश ने अपनी-अपनी इंस्टास्टोरी पर एक-एक नोट शेयर कर अपने ब्रेकअप का एलान किया था. दोनों के ब्रेकअप के एलान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया था और फैंस इसका कारण पूछ रहे थे. वहीं, दोनों ने अपने नोट में अप्रत्यक्ष रूप से इसका खुलासा किया था.

बता दें, इससे पहले यह गाना 2 अगस्त को रिलीज होना था,लेकिन नहीं हुआ. इस गाने को सचेत-परंपरा ने कंपोज कर गाया है. गाने के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. अब देखना है यह कि कपल ने वीडियो सॉन्ग के पॉपुलैरिटी के लिए ऐसा किया है या वाकई में दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं.

बता दें, हाल ही में शमिता-राकेश ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप का एलान किया था. दोनों की रिलेशनशिप एक साल भी नहीं टिकी. राकेश और शमिता बिग बॉस ओटीटी के घर में मिले थे. इसके बाद कपल को बिग बॉस 15 में भी देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Kajol Birthday: काजोल समेत आज ऐसी दिखती हैं 90s की ये 9 एक्ट्रेस, आखिरी वाली मिस मत करना

Last Updated : Aug 5, 2022, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.