मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेजस' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री की धाकड़ एक्ट्रेस दिल्ली के लाल किला मैदान में खास अंदाज में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा मनाती नजर आएंगी. जी हां! कंगना रनौत प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला में रावण के पुतले का दहन करेंगी. एक्ट्रेस 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा उत्सव में शामिल होंगी और रावण दहन में भाग लेंगी.
बता दें कि रावण दहन एक परंपरा है, जिसमें तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया जाता है. आमतौर पर देश के प्रधानमंत्री ही रावण दहन करते हैं, लेकिन इस साल चूंकि पीएम मोदी चुनावों में व्यस्त हैं, इसलिए लव कुश रामलीला समिति ने सभी क्षेत्रों की महिलाओं को रामलीला के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया है. खास बात है कि यह हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा दोनों द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक को ध्यान में रखकर भी है. ऐसे में कंगना रनौत इस बार राण का दहन करती नजर आएंगी. कंगना रनौत की तेजस 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है.
इस साल लव कुश रामलीला में कई फिल्म और टेलीविजन सितारों ने शिरकत की है. हाल ही में अभिनेता आसिफ शेख और रोहिताश्व गौड़ भी रामलीला पहुंचें. आसिफ शेख और रोहिताश्व गौड़ फेमस टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. एक्टर्स ने नई दिल्ली के लाल किला में आयोजित लव कुश रामलीला उत्सव में भाग लिया और भव्य समारोह देखा. आगे बता दें कि इस साल की रामलीला में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक विजुअली स्टनिंग एक्सपीरियंस के लिए आयोजन स्थल पर स्पेशल 3डी और एलईडी लाइट्स से सुसज्जित 3-स्टोरी स्टेज बनाया गया है.