तारक मेहता की एक्ट्रेस बबीता जी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, पोस्ट शेयर कर बताया हाल
तारक मेहता की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का जर्मनी में एक्सिडेंट हो गया है. इस बात की जानकारी मुनमुन ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी है.
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी भी राजस्थान में करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग, दिखाएंगी लाइव शादी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी जयपुर में शादी (Hansika Motwani Destination Wedding) करने वाली हैं. हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को सोहेल कथूरिया के साथ 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में सात फेरे लेंगी.
एक साथ नजर आए रूह बाबा और विजय सलगांवकर, बोले- पावभाजी बहुत अच्छी थी
बॉलीवुड के दो टॉप एक्टर एक साथ नजर आए. दृश्यम एक्टर अजय देवगन और भूल भुलैया स्टार कार्तिक आर्यन एक साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
मूड ऑफ है? तो देखिए रितेश-जेनेलिया के ये मजेदार Reels, हंसने पर हो जाएंगे मजबूर
हंसना और मस्त रहना जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, इससे आप दूर हैं तो आप रोग, तनाव या कई तरह की परेशानियों को निमंत्रण दे रहे हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं रितेश-जेनेलिया के ये मजेदार रील्स का कलेक्शन. देखिए और हंसते रहिए.
गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी संग नागा शौर्य ने लिए सात फेरे, बोले- My Lifetime Responsibility
साउथ के सुपरस्टार नागा शौर्य लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर जानकारी दी है.
Athiya KL Rahul marriage: अथिया शेट्टी-क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा हिंट, बोले- जल्द होगी
सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की पुष्टि करते हुए बड़ा हिंट दिया है. लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे कपल की शादी जल्द होने की उम्मीद है.
Aindrila Sharma passes away: बंगाली एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में निधन
बंगाली एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है. लंबे समय से बीमारी से लड़ रहीं टेली एक्ट्रेस ने रविवार को एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.
Raj Kundra: राज कुंद्रा को लेकर बोली महाराष्ट्र साइबर पुलिस- एक्टर ने OTT के लिए बनाई अश्लील फिल्में
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा और अन्य पर कुछ डीलक्स होटलों में पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने का आरोप लगाया गया है.
Govinda Naam Mera Trailer Out: 'गोविंदा नाम मेरा' का ट्रेलर आउट, सस्पेंस के साथ दिखी कॉमेडी की झलक
विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में विक्की के साथ ही भूमि और कियारा का भी मस्त अंदाज सामने आया है.
फैंस से पूछीं उर्वशी रौतेला, क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए... क्या मांगे?
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हांलांकि अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सस्पेंस कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर करती हैं. ऐसे में उनके फैंस सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि वह आखिर कहना क्या चाह रही हैं.