मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को अलविदा कहे आगामी 20 जून को पूरे 3 साल हो जाएंगे. फैंस के बीच सुशांत के लिए प्यार आज भी बरकरार है. सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए फैंस का प्यार रह-रहकर उमड़ता है. सुशांत के निधन को लेकर एक्टर के फैंस आज भी न्याय की आस में बैठे हैं. सुशांत 20 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड करार दिया है, लेकिन फैंस इसे सुसाइड नहीं मानते हैं. सुशांत के केस में मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, ईडी और सीबीआई तक जांच में शामिल हो चुकी हैं. अभी सुशांत सिंह राजपूत का केस ठंडे बस्ते मे पड़ा है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर सुशांत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सुशांत के मन में सलमान खान को लेकर डर देखा जा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वायरल वीडियो के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत एक इवेंट में हैं और जब उनसे जब सलमान खान को टेक ऑन करने का सवा किया गया तो एक्टर ने कहा, स्टार, मतलब अपर केस में कैप्स लॉक मी'. जब इस रिपोर्टर ने बताया कि सलमान खान उनके पीछे खड़े हैं तो सुशांत हक्का-बक्का रह गए और उनके मुंह से एक शब्द ना निकला.
थोड़ी देर चुप रहने के बाद सुशांत बोलते हैं मुझे बहुत डर लगता है. जब रिपोर्टर ने कहा कि वह सलमान खान को उनके पास बुलाती हैं, तो इस पर सुशांत ने कहा प्ली नहीं.
सुशांत के फैंस का सनका माथा
अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो इस पर सुशांत के फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई सुशांत के फैंस उनकी मौत का जिम्मेदार सलमान खान को बता रहे हैं. सुशांत के एक फैन ने लिखा है, सलमान खान ने सुशांत को बैन करवा दिया'. एक यूजर ने लिखा है, बाद में यही स्टार यमराज बन गया हमारे सुशांत के लिए और उसका डर सच हो गया.
ये भी पढे़ं : Rhea Chakraborty : रिया चक्रवर्ती के कमबैक से भड़कीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन, बोलीं- तुम क्यों डरोगी?