ETV Bharat / entertainment

SSR Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत के वो 50 सपने, जो अब कभी नहीं होंगे पूरे, जानें क्या थे वो - सुशांत सिंह राजपूत डेथ एनिवर्सरी

SSR Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर में से एक थे. सुशांत जिज्ञासु नेचर के पर्सन थे और लाइफ में हर दम कुछ ना कुछ नया करने की सोच रखते थे. सुशांत के 50 सपने थे जो उनकी मौत के साथ दफन हो गये. आइए जानते हैं आखिर क्या थे एक्टर के वो सपने?

SSR Death Anniversary
सुशांत सिंह राजपूत
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:20 AM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत को आज यानि 14 जून 2023 को हमे छोड़े हुए पूरे तीन साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी एक्टर की याद उनके फैंस के दिलों से जाती नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत बीते तीन साल से खबरों में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कभी भी मुहिम छिड़ जाती है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस आज भी चल रहा है, लेकिन अभी तक एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है. इधर, एक्टर की असमय हुई मौत से उनके वो 50 सपने धरे के धरे रह गए जिनको वो हर हाल में पूरा करना चाहते थे. चलिए जानते हैं आखिर क्या थे सुशांत के वो 50 सपने.

सुशांत के 50 अधूरे सपने

1000 पौधे लगाना

दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में एक रात गुजारना

इसरो के वर्कशॉप के लिए 100 बच्चों को भेजना

कैलाश में मेडिटेशन करना

एक चैंपियन के साथ पोकर खेलना

बुक लिखना

सर्न (CERN) जाना

औरोरा बोरिल्स को पेंट करना

वियना के सेंट स्टिफन कैथेड्रेल जाना

विजिबल साउंड और वाइब्रेशन का प्रयोग करना

इंडियन डिफेंस फोर्सेज के लिए बच्चों को तैयार करना

स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना

सर्फ बोर्ड पर लहरों से खेलना

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करना

ब्राजील की डांस और मार्शल आर्ट फॉर्म (Capoeira) सीखना

ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना

दूसरी नासा वर्कशॉप अटेंड करना

छह महीने में सिक्स पैक एब्स बनाना

सेनोट्स में तैराकी करना

जो देख नहीं सकते, उन्हें कोडिंग सिखाना

जंगल में एक हफ्ते रहना

वेदिक ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करना

डिज्नीलैंड जाना

एक सक्रिय ज्वालामुखी को कैमरे में कैद करना

खोती बाड़ी सीखना

बच्चों को डांस सिखाना

दोनों हाथों से समान तीरंदाजी करना

रेसनिक- हैलिडे की बुक को पढ़ना पूरा करना

पॉलिनेसियन एस्ट्रोनॉमी को समझना

गिटार सीखना और उस पर अपने 50 पसंदीदा गानों की धुन बजाना

लैम्बोर्गिनी खरीदना

लीगो (LIGO) विजिट करना

घोड़ा चलाना

10 तरह के डांस फॉर्म्स के बारे में सीखना

मुफ्त शिक्षा के लिए काम करना

एंड्रोमेडा गैलेक्सी को एक विशाल टेलीस्कोप से देखना और उसका अध्ययन करना

क्रिया योग सीखना

अंटार्कटिका घूमने जाना

सेल्फ डिफेंस में महिलाओं को ट्रेनिंग देना

ये भी पढे़ं : SSR Death Anniversary : सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी, बहन समेत फैंस की आंखें हुईं नम

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत को आज यानि 14 जून 2023 को हमे छोड़े हुए पूरे तीन साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी एक्टर की याद उनके फैंस के दिलों से जाती नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत बीते तीन साल से खबरों में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कभी भी मुहिम छिड़ जाती है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस आज भी चल रहा है, लेकिन अभी तक एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है. इधर, एक्टर की असमय हुई मौत से उनके वो 50 सपने धरे के धरे रह गए जिनको वो हर हाल में पूरा करना चाहते थे. चलिए जानते हैं आखिर क्या थे सुशांत के वो 50 सपने.

सुशांत के 50 अधूरे सपने

1000 पौधे लगाना

दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में एक रात गुजारना

इसरो के वर्कशॉप के लिए 100 बच्चों को भेजना

कैलाश में मेडिटेशन करना

एक चैंपियन के साथ पोकर खेलना

बुक लिखना

सर्न (CERN) जाना

औरोरा बोरिल्स को पेंट करना

वियना के सेंट स्टिफन कैथेड्रेल जाना

विजिबल साउंड और वाइब्रेशन का प्रयोग करना

इंडियन डिफेंस फोर्सेज के लिए बच्चों को तैयार करना

स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना

सर्फ बोर्ड पर लहरों से खेलना

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करना

ब्राजील की डांस और मार्शल आर्ट फॉर्म (Capoeira) सीखना

ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना

दूसरी नासा वर्कशॉप अटेंड करना

छह महीने में सिक्स पैक एब्स बनाना

सेनोट्स में तैराकी करना

जो देख नहीं सकते, उन्हें कोडिंग सिखाना

जंगल में एक हफ्ते रहना

वेदिक ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करना

डिज्नीलैंड जाना

एक सक्रिय ज्वालामुखी को कैमरे में कैद करना

खोती बाड़ी सीखना

बच्चों को डांस सिखाना

दोनों हाथों से समान तीरंदाजी करना

रेसनिक- हैलिडे की बुक को पढ़ना पूरा करना

पॉलिनेसियन एस्ट्रोनॉमी को समझना

गिटार सीखना और उस पर अपने 50 पसंदीदा गानों की धुन बजाना

लैम्बोर्गिनी खरीदना

लीगो (LIGO) विजिट करना

घोड़ा चलाना

10 तरह के डांस फॉर्म्स के बारे में सीखना

मुफ्त शिक्षा के लिए काम करना

एंड्रोमेडा गैलेक्सी को एक विशाल टेलीस्कोप से देखना और उसका अध्ययन करना

क्रिया योग सीखना

अंटार्कटिका घूमने जाना

सेल्फ डिफेंस में महिलाओं को ट्रेनिंग देना

ये भी पढे़ं : SSR Death Anniversary : सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी, बहन समेत फैंस की आंखें हुईं नम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.