ETV Bharat / entertainment

सनी लियोनी ने पूल में धक्का देकर भाग रहे शख्स को मारी चप्पल, बोलीं- बदला लेकर रहूंगी - Sunny Leone pool video

सनी लियोनी पूल किनारे चल रही थीं, तभी एक शख्स उन्हें पूल में धक्का देकर भागा..सनी ने भी इस शख्स पर चप्पल फेंककर मारी..देखें पूरा वीडियो.

सनी लियोनी
सनी लियोनी
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 5:23 PM IST

हैदराबाद : पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोनी बॉलीवुड में आकर अब इज्जत की जिदंगी जी रही हैं. हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने सनी के गानों को अपने सीने से लगाया है. सनी की खूबसूरती के तो खैर कई दिवाने हैं. दरअसल, एक्ट्रेस के अब चर्चा में आने की वजह उनका एक फनी वीडियो और उनका बच्चों को लेकर दिया हालिया बयान है. सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं, जिसमें से सनी ने एक बेटी गोद ली हुई है. सनी ने हालिया बयान में कहा है कि उनके बच्चों को उनका अतीत पसंंद ना आए, इसलिए उन्होंने खास तैयारी कर ली है.

बच्चों को क्या समझाएंगी सनी लियोनी ?

बता दें, सनी के जुड़वां बेटे और एक बेटी निशा है. दोनों बेटे 4 साल और बेटी 7 साल की है. अब अपने हालिया इंटरव्यू में सनी ने कहा है कि वह जानती हैं कि बच्चों को उनके अतीत की कई चीजें पसंद नहीं आएंगी, लेकिन उनको एक तरीके से बताया जाएगा कि उनकी मां (सनी) ने जीवन में कुछ चीजें किन हालातों में चुनी थी. सनी ने ये भी कहा कि वे भी अपनी जिंदगी में चीजें अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

सनी लियोनी को पूल में धक्का देकर भागा शख्स

इस खबर के अलावा सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर बुधवार (8 जून) को अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सनी लियोनी पूल किनारे चल रही हैं और उनके साथ उनकी टीम भी है. टीम में से एक शख्स सनी को पूल में धक्का दे देता है और वह चिल्लाती हुईं पूल में जा गिरती हैं. इस वीडियो में सनी ने व्हाइट ऑफ्टर बॉथ कॉस्ट्यूम पहना है.

इसके बाद सनी लियोनी उस शख्स पर अपनी चप्पल फेंककर मारती हैं और बदला लेने की बात कहती हैं. सनी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'तुम्हें इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा, मैं बदला लेकर रहूंगी. बता दें, यह एक फनी वीडियो है...जिसमें सनी की टीम के एक पर्सन ने उनसे यह मजाक किया है.

ये भी पढ़ें : सोनाक्षी सिन्हा का बर्थडे सिंगापुर में किसने बनाया खास, शादी की खबरों के बीच सामने आया वीडियो

हैदराबाद : पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोनी बॉलीवुड में आकर अब इज्जत की जिदंगी जी रही हैं. हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने सनी के गानों को अपने सीने से लगाया है. सनी की खूबसूरती के तो खैर कई दिवाने हैं. दरअसल, एक्ट्रेस के अब चर्चा में आने की वजह उनका एक फनी वीडियो और उनका बच्चों को लेकर दिया हालिया बयान है. सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं, जिसमें से सनी ने एक बेटी गोद ली हुई है. सनी ने हालिया बयान में कहा है कि उनके बच्चों को उनका अतीत पसंंद ना आए, इसलिए उन्होंने खास तैयारी कर ली है.

बच्चों को क्या समझाएंगी सनी लियोनी ?

बता दें, सनी के जुड़वां बेटे और एक बेटी निशा है. दोनों बेटे 4 साल और बेटी 7 साल की है. अब अपने हालिया इंटरव्यू में सनी ने कहा है कि वह जानती हैं कि बच्चों को उनके अतीत की कई चीजें पसंद नहीं आएंगी, लेकिन उनको एक तरीके से बताया जाएगा कि उनकी मां (सनी) ने जीवन में कुछ चीजें किन हालातों में चुनी थी. सनी ने ये भी कहा कि वे भी अपनी जिंदगी में चीजें अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

सनी लियोनी को पूल में धक्का देकर भागा शख्स

इस खबर के अलावा सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर बुधवार (8 जून) को अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सनी लियोनी पूल किनारे चल रही हैं और उनके साथ उनकी टीम भी है. टीम में से एक शख्स सनी को पूल में धक्का दे देता है और वह चिल्लाती हुईं पूल में जा गिरती हैं. इस वीडियो में सनी ने व्हाइट ऑफ्टर बॉथ कॉस्ट्यूम पहना है.

इसके बाद सनी लियोनी उस शख्स पर अपनी चप्पल फेंककर मारती हैं और बदला लेने की बात कहती हैं. सनी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'तुम्हें इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा, मैं बदला लेकर रहूंगी. बता दें, यह एक फनी वीडियो है...जिसमें सनी की टीम के एक पर्सन ने उनसे यह मजाक किया है.

ये भी पढ़ें : सोनाक्षी सिन्हा का बर्थडे सिंगापुर में किसने बनाया खास, शादी की खबरों के बीच सामने आया वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.