हैदराबाद : बॉलीवुड से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 का टक्कर लेने जा रही है. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस के बीच खासा बज बना हुआ है. गदर 2 और ओएमजी 2 आगामी 11 अगस्त को देश और दुनियाभर में रिलीज होने जा रही हैं. गदर-एक प्रेम कथा का दूसरा भाग गदर 2 पूरे 22 साल बाद रिलीज होने जा रहा है, जिससे सनी देओल के फैंस के बीच आज भी उनकी फिल्म के लिए पुराना क्रेज नजर आ रहा है.
एडवांस टिकट बुकिंग रेस में कौन आगे?
वहीं, ओएमजी का दूसरा भाग ओएमजी 2 पूरे 11 साल बाद रिलीज हो रही है, जिससे अक्षय कुमार के फैंस के बीच इस फिल्म को देखने की खलबली मची है. सनी और अक्षय की यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं और अब देखना होगा कि इन दोनों फिल्मों के सीक्वल फैंस को कितना इन्जॉय करते हैं. इससे पहले एक नजर डालते हैं गदर 2 और ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग पर.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, गदर-2 ने अपनी एडवांस बुकिंग में अबतक 56 हजार टिकट सेल कर दिए हैं और इससे फिल्म ने 1.47 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इस आधार पर कहा जा रहा है कि गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म गदर-2 ओपनिंग डे 20 से 30 करोड़ का बिजनेस कर साल 2023 में शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरी बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर सकती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
दूसरी तरफ, लगातार फ्लॉप चल रहे अक्षय कुमार को फिल्म ओएमजी 2 से बड़ी उम्मीद है, लेकिन फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग से पता चलता है कि अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर मात खा जाएंगे. बता दें, फिल्म ओएमजी 2 को अभी तक 7,300 टिकट बुक हुई हैं, जिसका कुल कलेक्शन 25 लाख रुपये बैठा है, लेकिन कहा जा रहा है 11 अगस्त तक फिल्म रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस टिकटों की बिक्री में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है.