मुंबई: तंजानियाई के रहने वाले किली पॉल को अक्सर बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाते हुए देखा गया है. उनका वीडियो लोगों को काफी पसंद आता है. कुछ दिन पहले ही तंजानियाई बॉय ने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर' का गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' का कवर बनाया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, अब बॉलीवुड स्टार ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर भी साझा किया है. इस गाने को सनी देओल की नई फिल्म 'गदर 2' के लिए दोबारा बनाया गया है, जिसे सिंगर अरिजीत सिंह नए वर्जन के साथ अपनी आवाज देंगे.
सनी देओल ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर किली पॉल का वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया है. एक्टर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'प्लीज भाई, मुझे एक दिन आपसे मिलना चाहिए, मैं बचपन से ही आपका बहुत बड़ा फैन रहा हूं. मैंने आपकी कई फिल्में देखी हैं. मुझे आपका एफर्टलेस एक्टिंग प्योर एक्टर पसंद आया.'
वीडियो में किली और उनकी बहन नीमा पॉल को इंडियन ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है, जिसमें वे गदर से उदित नारायण का गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' पर डांस करते दिख रहे हैं. सनी देओल के पोस्ट पर उनके भाई-एक्टर बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ताली और लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है.
किली पॉल ने कुछ दिन पहले ही 'मैं निकला गड्डी ले के' के कवर का वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'सनी देओल जैसे 90 के दशक के बॉलीवुड सितारों ने वास्तव में मेरे बचपन को यादगार बना दिया, बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखीं. मेरा सपना एक एक्टर बनने का था. अब मैं यहां हूं और मैं अपने सपने तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं. मैं बॉलीवुड कंटेंट का हिस्सा बनकर खुश हूं. क्रिएटर एक दिन सपने सच होंगे. तब तक के लिए इस पुराने गाने का आनंद लें.'
दोनों फिल्मों का निर्देशन फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने किया है. गदर 2 अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए तैयार है. 'ओएमजी-2' और 'गदर-2' 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार हैं.