मुंबई : बॉलीवुड के 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल के परिवार में अब एक चांद सी दुल्हन दस्तक देने वाली है. सनी दओल आने वाली 18 जून को अपने बड़े बेटे करण देओल की बारात निकालने की तैयारियों में लगे हुए हैं. करण देओल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज तेजी से चल रही है. पहले करण और द्रिशा आचार्य का रोका हुआ और बीती 15 जून की शाम करण की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम हुआ है. अब सनी की बारात निकलने की देर है.
इससे पहले बेटे करण की मेहंदी सेरेमनी में सनी देओल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल, सनी देओल ने अपने बेटे करण की मेहंदी सेरेमनी में सेकुलर मेहंदी लगाई. सनी के साथ पर हिंदू, मुस्लिम, सिख , ईसाई धर्म के चिन्ह बने हुए थे.
सोशल मीडिया पर सनी देओल की मेहंदी की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, कुछ यूजर्स हैं, जो सनी देओल को गद्दार बता रहे हैं तो कई ऐसे यूजर्स हैं जो इस राजनीति बता रहे हैं. बता दें, सनी देओल एक अभिनेता होने के साथ-साथ पंजाब की एक सीट से सांसद भी हैं. ऐसे में यूजर्स ने सनी के इस एक्ट को राजनीति का नाम दे दिया है.
वहीं, कुछ ऐसे भी फैंस जो सनी देओल के इस अंदाज को पसंद रहे हैं. कई कह रहे हैं सेकुलर सनी, तो कईयों ने सनी के इस शानदार अंदाज पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
बता दें, अब सनी देओल अपने बड़े बेटे करण देओल की शादी की तैयारियों में जुट चुके हैं. करण देओल की बारात 18 जून को द्रिशा आचार्य के घर रवाना होगी. वहीं अभी तक करण देओल के फंक्शन में सौतेली दादी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां नजर नहीं आई हैं.
ये भी पढे़ं : Sunny Deol Video : बेटे करण की मेहंदी-हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे सनी देओल, खड़े-खड़े देखते रहे छोटे भाई बॉबी देओल