मुंबई : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 को लेकर देशभर में शोर हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है. फिल्म गदर-2 की एडवांस बुकिंग टिकटों का आंकड़ा एक लाख को पार कर चुका है. फिल्म को रिलीज होने में अभी दो दिन और बाकी है और ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग की फिगर बढ़ती ही जा रही है. इधर, सनी देओल अपनी पूरी टीम के साथ देशभर में फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर ने अनिल शर्मा ने फिल्म के लिए ली गई सनी देओल की फीस पर बड़ी बात कही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल शर्मा ने बताया है उनकी फिल्म गदर 2 का बजट बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 100 करोड़ के करीब का है, लेकिन अनिल शर्मा ने कहा है कि फिल्म का बजट 100 करोड़ से भी कम है और यहां तक सनी देओल ने खुद अपनी फीस के लिए समझौता किया है.
सनी देओल की फीस पर अनिल शर्मा
डायरेक्टर ने कहा, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री अब पहले जैसे नहीं रही है, अब एक्टर्स की फीस इतनी हाई हो चुकी है कि फिल्म का बजट 500 से 600 करोड़ रुपये पहुंच रहा है, कई एक्टर्स हैं जो 150 से 200 करोड़ रुपये फीस भी ले लेते हैं. डायरेक्टर ने सनी देओल की फीस पर भी बात की है और आजकल चल रहे फिल्मों में ट्रेड पर भी कई बाते कीं. वहीं, फिल्म के बजट पर अनिल शर्मा ने कि उनकी फिल्म का बजट बिल्कुल सही है. अनिल ने यह बयान उस बात पर दिया जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म का बजट 75 से 100 करोड़ रुपये है.
अनिल शर्मा यही नहीं रुके. डायरेक्टर ने उन एक्टर्स पर भी तंज कसा, जो मोटी-मोटी फीस ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के लिए महज 20 करोड़ रुपये की फीस ली है, जबकि एक्टर अपनी बाकी फिल्मों के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये ही चार्च करते हैं. लेकिन कहा जा रहा था कि सनी ने अपनी फीस 300 गुना बढ़ा ली है.
वहीं, डायरेक्टर ने कहा है, फिल्म के बजट के हिसाब से हर किरदार की फीस को लिमिटेड रखा है, सनी की फीस उतनी ही है, जितनी होनी चाहिए थी, फिर भी उन्होंने अपनी फीस के साथ काफी समझौता किया है.
गदर-2 की स्टारकास्ट की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक
सनी देओल -20 करोड़
अमीषा पटेल- 50 करोड़
उत्कर्ष शर्मा -50 लाख
सिमरत कौर -8 लाख