ETV Bharat / entertainment

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की बढ़ीं मुश्किलें, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा 100 करोड़ का लीगल नोटिस

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 7:56 PM IST

दिल्ली के जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को 100 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने चाहत पर उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया है. अब सुकेश के वकील ने चाहत खन्ना को बिना किसी शर्त के माफी मांगने और 100 करोड़ रुपये जुर्माना देने को कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : ठगी के मामले में दिल्ली के जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को लीगल नोटिस भेजा है. दरअसल, चाहत खन्ना ने पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया था. जबकि सुकेश ने पत्र लिखकर इस दावे को झूठा करार दिया था. अब बीते शुक्रवार को सुकेश ने टीवी कलाकार चाहत खन्ना को 100 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है.

सुकेश की तरफ से उसके वकील ने सुकेश की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए 100 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि अपमानजनक बयान देने के लिए चाहत खन्ना को बिना किसी शर्त के माफी मांगने और 100 करोड़ का जुर्माना देने को कहा गया है. चाहत खन्ना ने इंटरव्यू में जो बात कही उससे सुकेश चंद्रशेखर की छवि को नुकसान पहुंचा है और उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है. सुकेश के वकील ने नोटिस भेजते हुए 7 दिनों के अंदर मीडिया में माफी मांगने और स्टेटमेंट जारी करने की बात कही है. अगर चाहत खन्ना ऐसा नहीं करती हैं तो फिर आगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

चाहत खन्ना को सुरेश चंद्रशेखर द्वारा भेजा गया नोटिस
चाहत खन्ना को सुरेश चंद्रशेखर द्वारा भेजा गया नोटिस

ये भी पढ़ें : नोएडा में फिरौती मांगने वाला 25000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 11 वर्षीय बच्चे का किया था अपहरण

बता दें कि 29 जनवरी को एक इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने कहा था कि एक कार्यक्रम के नाम पर उन्हें मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था. वहीं एक महिला जिसने अपना नाम पिंकी ईरानी बताया था वह उन्हें इवेंट के बदले तिहाड़ जेल लेकर गई थी. जहां वह सुकेश से मिली थी. चाहत के अनुसार सुकेश उनसे साउथ के पॉपुलर टीवी चैनल का मालिक और जयललिता का भतीजा बनकर मिला था. चाहत खन्ना ने यह भी दावा किया था कि सुकेश ने उन्हें घुटने के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था. इस दावे के बाद जेल से सुकेश ने एक पत्र लिखा था और कहा था कि चाहत से उसकी मुलाकात बिजनेस के सिलसिले में हुई थी और वह उससे फिल्म प्रोडक्शन के ऑफर की मीटिंग के लिए आई थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः फिल्मी स्टाइल में युवक ने बचाई युवती की जान, लेकिन खुद को नहीं बचा पाया

वहीं, सुकेश ने प्रपोज करने के दावे को गलत बताया है, जिसके बाद अब यह लीगल नोटिस भेजा है. पिछले कुछ महीनों से सुकेश चंद्रशेखर अपने पत्रों के जरिए कलाकार ही नहीं, बल्कि नेताओं पर भी निशाना साधता रहा है. नगर निगम चुनाव से पूर्व सुकेश चंद्रशेखर ने एक के बाद एक करीब दर्जनभर पत्र लिखकर तिहाड़ जेल में ही बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, तो बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल व मीडिया के नाम कई पत्र जारी किए थे. यहां तक की ठगी के मामले की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान भी वह अपने आरोपों पर कायम रहा.

नई दिल्ली : ठगी के मामले में दिल्ली के जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को लीगल नोटिस भेजा है. दरअसल, चाहत खन्ना ने पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया था. जबकि सुकेश ने पत्र लिखकर इस दावे को झूठा करार दिया था. अब बीते शुक्रवार को सुकेश ने टीवी कलाकार चाहत खन्ना को 100 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है.

सुकेश की तरफ से उसके वकील ने सुकेश की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए 100 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि अपमानजनक बयान देने के लिए चाहत खन्ना को बिना किसी शर्त के माफी मांगने और 100 करोड़ का जुर्माना देने को कहा गया है. चाहत खन्ना ने इंटरव्यू में जो बात कही उससे सुकेश चंद्रशेखर की छवि को नुकसान पहुंचा है और उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है. सुकेश के वकील ने नोटिस भेजते हुए 7 दिनों के अंदर मीडिया में माफी मांगने और स्टेटमेंट जारी करने की बात कही है. अगर चाहत खन्ना ऐसा नहीं करती हैं तो फिर आगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

चाहत खन्ना को सुरेश चंद्रशेखर द्वारा भेजा गया नोटिस
चाहत खन्ना को सुरेश चंद्रशेखर द्वारा भेजा गया नोटिस

ये भी पढ़ें : नोएडा में फिरौती मांगने वाला 25000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 11 वर्षीय बच्चे का किया था अपहरण

बता दें कि 29 जनवरी को एक इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने कहा था कि एक कार्यक्रम के नाम पर उन्हें मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था. वहीं एक महिला जिसने अपना नाम पिंकी ईरानी बताया था वह उन्हें इवेंट के बदले तिहाड़ जेल लेकर गई थी. जहां वह सुकेश से मिली थी. चाहत के अनुसार सुकेश उनसे साउथ के पॉपुलर टीवी चैनल का मालिक और जयललिता का भतीजा बनकर मिला था. चाहत खन्ना ने यह भी दावा किया था कि सुकेश ने उन्हें घुटने के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था. इस दावे के बाद जेल से सुकेश ने एक पत्र लिखा था और कहा था कि चाहत से उसकी मुलाकात बिजनेस के सिलसिले में हुई थी और वह उससे फिल्म प्रोडक्शन के ऑफर की मीटिंग के लिए आई थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः फिल्मी स्टाइल में युवक ने बचाई युवती की जान, लेकिन खुद को नहीं बचा पाया

वहीं, सुकेश ने प्रपोज करने के दावे को गलत बताया है, जिसके बाद अब यह लीगल नोटिस भेजा है. पिछले कुछ महीनों से सुकेश चंद्रशेखर अपने पत्रों के जरिए कलाकार ही नहीं, बल्कि नेताओं पर भी निशाना साधता रहा है. नगर निगम चुनाव से पूर्व सुकेश चंद्रशेखर ने एक के बाद एक करीब दर्जनभर पत्र लिखकर तिहाड़ जेल में ही बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, तो बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल व मीडिया के नाम कई पत्र जारी किए थे. यहां तक की ठगी के मामले की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान भी वह अपने आरोपों पर कायम रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.