ETV Bharat / entertainment

Suhana Khan : 'थैंक्यू ब्राजील', सुहाना खान ने TUDUM इवेंट में 'द आर्चीज' टीम की परफॉर्मेंस का शेयर किया वीडियो, देखें - सुहाना खान थैंक्यू ब्राजील

Suhana Khan : शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान बहुत जल्द अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं. सुहाना हाल ही में अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का लॉन्च करने ब्राजील में हुए TUDUM इवेंट में गई थी और अब सुहाना ने वहां दी अपनी परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है.

Suhana Khan
शाहरुख खान
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 1:09 PM IST

मुंबई : हाल ही में ब्राजील में TUDUM इवेंट का आयोजन हुआ था. यहां शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म द ऑर्चीज को लॉन्च किया गया था. TUDUM इवेंट ब्राजील के साओ पाउलो में हाल ही में हुआ था. यहां आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हॉर्ट ऑफ स्टोन का भी ट्रेलर लॉन्च हुआ था.

TUDUM इवेंट इंटरनेशनल स्तर का इवेंट हैं. यहां देश और दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री वर्ल्ड लेवल पर अपनी फिल्म का प्रचार करते हैं. वहीं, सुहाना खान और उनकी पूरी टीम यहां अपनी फिल्म द आर्चीज का एलान और प्रमोशन करने पहुंची थी और अब 20 जून को सुहाना ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में TUDUM इवेंट दी उनकी टीम की परफॉर्मेंस को देखा जा रहा है.

इस वीडियो को शेयर कर सुहाना खान ने ब्राजील देश का धन्यवाद किया है. सुहाना खान ने वीडियो को शेयर कर लिखा है, हमें बुलाने के लिए ब्राजील का धन्यवाद, आप अतुल्नीय हो'.

सुहाना खान के इस वीडियो पोस्ट पर अब उनके करीबियों के प्यारे-प्यारे कमेंट्स आ रहे हैं. इस पर शनाया कपूर की मम्मी महीप कपूर, करण जौहर, अनन्या पांडे की मां भावना पांडे, एक्टर संजय कपूर, फिल्म द आर्चीज की सह-डायरेक्टर जोया अख्तर समेत कई सेलेब्स ने प्यार लुटाया है.

बता दें, इस म्यूजिकल फिल्म को जोया अख्तर ने रीम कागजी के साथ मिलकर बनाया है. बता दें, यह फिल्म सिनेमाघरों में ना रिलीज होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी. फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक एलान नहीं किया गया है.

ये भी पढे़ं : AI Photos : आलिया से रणबीर समेत सामने आई इन सेलेब्स की क्यूट AI फोटो, सुहाना खान को जरूर देखना

मुंबई : हाल ही में ब्राजील में TUDUM इवेंट का आयोजन हुआ था. यहां शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म द ऑर्चीज को लॉन्च किया गया था. TUDUM इवेंट ब्राजील के साओ पाउलो में हाल ही में हुआ था. यहां आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हॉर्ट ऑफ स्टोन का भी ट्रेलर लॉन्च हुआ था.

TUDUM इवेंट इंटरनेशनल स्तर का इवेंट हैं. यहां देश और दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री वर्ल्ड लेवल पर अपनी फिल्म का प्रचार करते हैं. वहीं, सुहाना खान और उनकी पूरी टीम यहां अपनी फिल्म द आर्चीज का एलान और प्रमोशन करने पहुंची थी और अब 20 जून को सुहाना ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में TUDUM इवेंट दी उनकी टीम की परफॉर्मेंस को देखा जा रहा है.

इस वीडियो को शेयर कर सुहाना खान ने ब्राजील देश का धन्यवाद किया है. सुहाना खान ने वीडियो को शेयर कर लिखा है, हमें बुलाने के लिए ब्राजील का धन्यवाद, आप अतुल्नीय हो'.

सुहाना खान के इस वीडियो पोस्ट पर अब उनके करीबियों के प्यारे-प्यारे कमेंट्स आ रहे हैं. इस पर शनाया कपूर की मम्मी महीप कपूर, करण जौहर, अनन्या पांडे की मां भावना पांडे, एक्टर संजय कपूर, फिल्म द आर्चीज की सह-डायरेक्टर जोया अख्तर समेत कई सेलेब्स ने प्यार लुटाया है.

बता दें, इस म्यूजिकल फिल्म को जोया अख्तर ने रीम कागजी के साथ मिलकर बनाया है. बता दें, यह फिल्म सिनेमाघरों में ना रिलीज होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी. फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक एलान नहीं किया गया है.

ये भी पढे़ं : AI Photos : आलिया से रणबीर समेत सामने आई इन सेलेब्स की क्यूट AI फोटो, सुहाना खान को जरूर देखना
Last Updated : Jun 21, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.