मुंबई: सुहाना खान, फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. शाहरुख खान की लाडली किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में सुहाना खान को मुंबई के खार में स्पॉट किया गया. सुहाना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सुहाना का वीडियो शेयर किया है.. वीडियो में सुहाना को ग्रीन कलर के खूबसूरत कटआउट मिडी ड्रेस में देखा गया. खुले बालों में सुहाना बेहद सुंदर लग रही थीं. इस ड्रेस पर उन्होंने फ्लैट सैंडल पहना था. नो-मेकअप और नो-ज्वेलरी से से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. बता दें कि हाल ही में किंग खान की प्रिंसेस को एक ब्यूटी ब्रांड का एम्बेसडर बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुहाना अपनी आगामी फिल्म द आर्चीज के लिए ब्राजील गई थी, जहां एक इवेंट में द आर्चीज कास्ट के फैंस को फिल्म के टीजर की एक झलक दिखाई गई थी. इस खास पल को सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील के जरिए साझा की और कैप्शन में लिखा, 'लाइफ विद द आर्चीज, साओ पाउलो एडिशन'.
इस फिल्म में सुहाना के अलावा अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, डॉट, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और वेदांग रैना भी नजर आएंगे. जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से सुहाना के साथ-साथ जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म अगले साल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.