मुंबई: गणपति बप्पा मोरया...देश भर में गणेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही टीवी जगत के तमाम सितारे बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए उनके दर पर पहुंच रहे हैं और अपने घर पर स्थापना करके उनकी पूजा कर रहे हैं. इस क्रम में एकता कपूर ने भी मुंबई स्थित घर पर गणपति उत्सव मनाया. इस कार्यक्रम में गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेने के लिए स्टार्स का जमावड़ा लग गया. शिल्पा शेट्टी, अंकिता लोखंडे, जितेंद्र, तुषार कपूर के साथ ही तमाम सितारों ने बप्पा की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया.
बता दें कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों का एकता कपूर के घर जमावड़ा लगा. स्टार्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एकता के मुंबई स्थित घर पर बप्पा का आगमन हुआ तो कई स्टार्स उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचें. इस लिस्ट में एकता कपूर के पिता जितेंद्र, भाई तुषार कपूर, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, अंकिता कोठारी के साथ ही तमाम सितारे शामिल हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में अंकिता लोखंडे पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, उनके साथ में पति भी पहुंचें. वहीं, तुषार कपूर ने गणेश पूजा से पूजा की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में वह पिता और एक्टर जितेंद्र कपूर के साथ ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस नीलम कोठारी पति समीर सोनी के साथ पहुंचीं. गणेश पूजा में एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भी पहुंचीं. एक्ट्रेस साक्षी तंवर अपनी बेटी के साथ एकता कपूर के घर पहुंचीं.