ETV Bharat / entertainment

Govind Padmasoorya-Gopika : साउथ एक्टर गोविंद पद्मसूर्या ने गोपिका अनिल के साथ की सगाई, देखिए खूबसूरत तस्वीरें - गोविंद पद्मसूर्या गोपिका अनिल सगाई तस्वीरें

Govind Padmasoorya-Gopika Get Engaged : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर गोविंद पद्मसूर्या, गोपिका अनिल के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों ने नवरात्रि में महाअष्टमी के मौके पर सगाई कर ली है. यहां देखिए तस्वीरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 10:52 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर गोविंद पद्मसूर्या के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. मुख्य रूप से मलयालम और तेलुगू मूवीज में एक्टिंग का जादू चलाने वाले वर्सेटाइल एक्टर ने एक्ट्रेस गोपिका अनिल से शादी करने की घोषणा की है. एक्टर ने आज नवरात्रि के महाअष्टमी के अवसर पर गोपिका के साथ सगाई कर ली है. आज दोनों ने शुभ अवसर पर एक-दूजे अपने नाम की अंगूठी पहनाई. एक्टर ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर फैंस को सगाई की जानकारी दी है.

फैंस को सोशल मीडिया पर सगाई की जानकारी देने के साथ ही एक्टर ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ खूबसूरत कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा 'आप सभी ने हमेशा अपने परिवार की तरह हमारा ध्यान रखा और अपना समर्थन दिया है, आपका प्यार ही हमारी ताकत है'. हम जैसे-जैसे अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहे हैं, हमें आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वादों की जरूरत है तो मैं कामना करता हूं कि गोविंद पद्मसूर्य और गोपिका अनिल को ढेर सारा प्यार देंगे.

उन्होंने आगे लिखा 'यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हम आज अष्टमी के इस शुभ दिन पर सगाई कर लिए हैं, 'यह एक परिवार द्वारा शुरू किया गया रिश्ता है जो धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ बातचीत करते-करते आगे बढ़ता है'. गोविंद पद्मसूर्या टीवी इंडस्ट्री के एक बड़े होस्ट हैं और इसके साथ ही वह मलयालम सिनेमा और कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही एक्टर साल 2020 में आई त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित फिल्म 'अला वैकुंठपूर्मुलु' में भी काम किया था. फिल्म में एक्टर के साथ लीड रोल में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े थीं. इसके बाद वह नागार्जुन और नागा चैतन्य की फिल्म 'बंगाराजू' में भी नजर आए थे. फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसके साथ ही गोपिका अनिल भी मलयालम में एक लोकप्रिय चेहरा हैं.

यह भी पढ़ें: Varun-Lavanya Engagement : वरुण तेज को बहन ने दी सगाई की बधाई, बोलीं- अब जल्दी घर आ जाए लावण्या भाभी

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर गोविंद पद्मसूर्या के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. मुख्य रूप से मलयालम और तेलुगू मूवीज में एक्टिंग का जादू चलाने वाले वर्सेटाइल एक्टर ने एक्ट्रेस गोपिका अनिल से शादी करने की घोषणा की है. एक्टर ने आज नवरात्रि के महाअष्टमी के अवसर पर गोपिका के साथ सगाई कर ली है. आज दोनों ने शुभ अवसर पर एक-दूजे अपने नाम की अंगूठी पहनाई. एक्टर ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर फैंस को सगाई की जानकारी दी है.

फैंस को सोशल मीडिया पर सगाई की जानकारी देने के साथ ही एक्टर ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ खूबसूरत कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा 'आप सभी ने हमेशा अपने परिवार की तरह हमारा ध्यान रखा और अपना समर्थन दिया है, आपका प्यार ही हमारी ताकत है'. हम जैसे-जैसे अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहे हैं, हमें आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वादों की जरूरत है तो मैं कामना करता हूं कि गोविंद पद्मसूर्य और गोपिका अनिल को ढेर सारा प्यार देंगे.

उन्होंने आगे लिखा 'यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हम आज अष्टमी के इस शुभ दिन पर सगाई कर लिए हैं, 'यह एक परिवार द्वारा शुरू किया गया रिश्ता है जो धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ बातचीत करते-करते आगे बढ़ता है'. गोविंद पद्मसूर्या टीवी इंडस्ट्री के एक बड़े होस्ट हैं और इसके साथ ही वह मलयालम सिनेमा और कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही एक्टर साल 2020 में आई त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित फिल्म 'अला वैकुंठपूर्मुलु' में भी काम किया था. फिल्म में एक्टर के साथ लीड रोल में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े थीं. इसके बाद वह नागार्जुन और नागा चैतन्य की फिल्म 'बंगाराजू' में भी नजर आए थे. फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसके साथ ही गोपिका अनिल भी मलयालम में एक लोकप्रिय चेहरा हैं.

यह भी पढ़ें: Varun-Lavanya Engagement : वरुण तेज को बहन ने दी सगाई की बधाई, बोलीं- अब जल्दी घर आ जाए लावण्या भाभी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.