हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर गोविंद पद्मसूर्या के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. मुख्य रूप से मलयालम और तेलुगू मूवीज में एक्टिंग का जादू चलाने वाले वर्सेटाइल एक्टर ने एक्ट्रेस गोपिका अनिल से शादी करने की घोषणा की है. एक्टर ने आज नवरात्रि के महाअष्टमी के अवसर पर गोपिका के साथ सगाई कर ली है. आज दोनों ने शुभ अवसर पर एक-दूजे अपने नाम की अंगूठी पहनाई. एक्टर ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर फैंस को सगाई की जानकारी दी है.
फैंस को सोशल मीडिया पर सगाई की जानकारी देने के साथ ही एक्टर ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ खूबसूरत कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा 'आप सभी ने हमेशा अपने परिवार की तरह हमारा ध्यान रखा और अपना समर्थन दिया है, आपका प्यार ही हमारी ताकत है'. हम जैसे-जैसे अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहे हैं, हमें आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वादों की जरूरत है तो मैं कामना करता हूं कि गोविंद पद्मसूर्य और गोपिका अनिल को ढेर सारा प्यार देंगे.
उन्होंने आगे लिखा 'यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हम आज अष्टमी के इस शुभ दिन पर सगाई कर लिए हैं, 'यह एक परिवार द्वारा शुरू किया गया रिश्ता है जो धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ बातचीत करते-करते आगे बढ़ता है'. गोविंद पद्मसूर्या टीवी इंडस्ट्री के एक बड़े होस्ट हैं और इसके साथ ही वह मलयालम सिनेमा और कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही एक्टर साल 2020 में आई त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित फिल्म 'अला वैकुंठपूर्मुलु' में भी काम किया था. फिल्म में एक्टर के साथ लीड रोल में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े थीं. इसके बाद वह नागार्जुन और नागा चैतन्य की फिल्म 'बंगाराजू' में भी नजर आए थे. फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसके साथ ही गोपिका अनिल भी मलयालम में एक लोकप्रिय चेहरा हैं.