मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे और एक्टर सूरज पंचोली के लिए 28 अप्रैल का दिन खुशियों भरा रहा. जहां, सूरज पंचोली को 2013 के जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने उकसाने के आरोपों से बरी कर दिया. सीबीआई की विशेष अदालत के जज एएस सैय्यद ने कथित तौर पर 'सबूतों की कमी' का हवाला देते हुए पंचोली की पक्ष में फैसला सुनाया. फैसला आते ही एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सपोर्ट करने वालों को धन्यवाद दिया तो मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंचे और गणपति बप्पा का आशीर्वाद भी लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले उन्होंने अपनी खुशखबरी सबसे पहले सलमान खान को सुनाई थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सलमान खान को किया था पहला मैसेज
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि सलमान खान ने उनका बहुत सपोर्ट किया है और इसीलिए उन्होंने अदालत से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले सलमान खान को मैसेज किया था. उन्होंने बताया कि सलमान, कठिन समय में उनके साथ खड़े रहे और उन्होंने यह भी याद किया कि जब वह केस लड़ रहे थे तो सलमान ने उन्हें बेहतरीन सलाह दी थी. सूरज ने बताया कि , 'सलमान खान मेरे पिता या मां के दोस्त नहीं हैं. बेशक, एक ही इंडस्ट्री में काम करने की वजह से वे एक-दूसरे को जानते हैं. इसके बाद भी उन्होंने मेरी बहुत मदद की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सलमान खान ने निभाया साथ
सूरज ने बताया कि उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मेरी पहली फिल्म का निर्माण करेंगे. फिल्म हीरो के आने से दो साल पहले 2013 में मुझ पर आरोप लगाया गया था. इसके बाद भी वह मेरे साथ खड़े रहे और उन्होंने उस फिल्म का निर्माण किया. उन्होंने मेरे लिए किसी और से ज्यादा किया है, लेकिन मैं अपनी सीमाएं जानता हूं और मैं कभी भी उस बंधन का फायदा नहीं उठाउंगा. मैं उनसे सौ बार मिल चुका हूं, लेकिन काम के लिए कभी नहीं मिला. अदालत से बाहर निकलते ही मैंने सबसे पहले उन्हें मैसेज किया. उन्होंने मुझसे कहा था कि 'सूरज, अगर तुम अपने दिल में जानते हो कि तुमने कुछ भी गलत नहीं किया है तो तुम्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है.
फेसबुक पर हुई थी जिया से दोस्ती
सूरज ने अपना दर्द बयां करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने पिछले 10 सालों में कई लोगों से काम मांगा लेकिन उनकी कानूनी लड़ाई के कारण किसी ने उन्हें कोई प्रोजेक्ट नहीं दिया. कॉरपोरेट्स और स्टूडियो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहते थे, जिसके पास यात्रा प्रतिबंध और सिर पर तलवार लटक रही हो. वे चाहते थे कि पहले मुझे क्लीन चिट मिल जाए. अब मैं अपना फिर से जन्म हुआ महसूस कर रहे हूं. इसके साथ ही सूरज ने यह भी बताया कि जिया खान के साथ वह केवल पांच महीने के लिए रिश्ते में रहे थे. उन्होंने बताया कि मैंने फेसबुक पर जिया को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और वह एक खूबसूरत लड़की थी और उसने कुछ फिल्में भी की थीं. करीब एक साल बाद उन्होंने मुझे फ्रेंड बना लिया था.
यह भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान ने 'Low Neckline' वाले कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जितनी ढकी हुई होंगी, उतनी ही...