हैदराबाद: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर महेश भट्ट 20 सितंबर को अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर महेश को फिल्म जगत से भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. वहीं, महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने भी उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है. इस मौके पर सोनी ने सोशल मीडिया पर पति महेश भट्ट के नाम एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर खूबसूरत ढंग में जन्मदिन की बधाई दी है.
सोनी राजदान ने पति महेश भट्ट को उनके 74वें जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने पोस्ट में लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक डार्लिंग को-ट्रेवलर'. अब सोशल मीडिया पर महेश को फैंस और रिश्तेदार जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, सेलेब्स भी महेश को बधाई पोस्ट भेज रहे हैं. इस मौके पर अभी आलिया भट्ट का पिता के नाम बर्थडे पोस्ट आना बाकी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, महेश और सोनी ने साल 1986 में शादी रचाई थी. सोनी फिल्ममेकर महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं, जिनसे उन्हें बेटी आलिया भट्ट हुई हैं. महेश के कुल चार बच्चे हैं जिसमें 90 के दशक खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा भट्ट, शाहीन भट्ट और बेटे राहुल भट्ट हैं.
वहीं, आलिया भट्ट की शादी एक्टर रणबीर कपूर से इस साल अप्रैल में हो गई और अब महेश बहुत जल्द नाना बनने जा रहे हैं. जब महेश को बेटी आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर मिली तो उन्होंने कहा कि नाना बनना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल होगा.
बेटी पूजा भट्ट ने किया विश
महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा ने भट्टा पिता महेश भट्ट को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, हमारे कैकोफॉनी के लिए सद्भाव, हमारे शब्दों का मतलब है, जन्मदिन मुबारक पॉप्स, अंधेरे में तुम ऐसी रोशनी हो जिसे ना कोई मिटा सकता है और ना ही बुझा सकता है'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
महेश भट्ट की फिल्में
महेश भट्ट की फिल्मों की बात करें तो 'आशिकी', 'दिल है कि मानता नहीं', 'नहीं', 'सड़क' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. वहीं, महेश को फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' के लिए अवार्ड मिला था. वहीं, महेश के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म के तले फिल्म 'जख्म', 'तमन्ना, 'जिस्म', 'मर्डर' और 'वो लम्हें' जैसी फिल्म बनी हैं.
ये भी पढे़ं : Doctor G trailer OUT: आयुष्मान बनना चाहते थे इस बीमारी के डॉक्टर, जानें अब कहां फस गए एक्टर