ETV Bharat / entertainment

Soha Ali Khan Family Photo: सोहा अली ने शेयर की फैमिली फोटो, फैंस बोले- Superhot Family - सोहा अली खान इंस्टाग्राम पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस बहन सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें शर्मीला टैगोर, सैफ अली खान, करीना कपूर समेत अन्य परिवार के सदस्य नजर आ रहे हैं.

Soha Ali Khan Family Photo
सोहा अली ने शेयर की फैमिली फोटो
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 2:02 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान इन दिनों फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. सोहा अली खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान, पति सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर घर के बच्चों इब्राहिम, तैमूर, जेह और इनाया के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि तस्वीर में सैफ की बहन सबा और बेटी सारा अली खान गायब हैं.

सोहा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'प्राइड'. सोहा के इस पोस्ट पर उनकी की बहन सबा अली खान ने लिखा, 'लवली. जल्द ही मिलते हैं.' सोहा के इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'इतना खूबसूरत परिवार. गॉड ब्लेस यू.' एक अन्य फैन कमेंट में लिखा है, 'सारा कुणाल और सबा मिसिंग.' वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 'सुपरहॉट फैमिली.'

तस्वीर में परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठा पोज देता नजर आ रहा है. करीना काले टॉप और सफेद पैंट में दिख रही हैं. वहीं, उनके पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान सफेद कुर्ता पहने हुए हैं. सोहा लाल टॉप में हैं और इब्राहिम लाल टी-शर्ट पहने हुए हैं. जहांगीर करीना की बाहों में है और तैमूर शर्मिला के पास है.

खान फैमिली का वर्क फ्रंट
खान फैमिली के वर्क फ्रंट की बात करें तो शर्मिला टैगोर मनोज बाजपेयी के साथ 'गुलमोहर' से अपना डिजिटल डेब्यू करने के जा रही हैं. वहीं, सैफ अली खान के पास 'आदिपुरुष' है. जबकि 'बेबो' करीना 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और 'द क्रू' में नजर आएंगी.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान की गॉर्जियस सासू मां शर्मिला टैगोर का बर्थडे सेलिब्रेशन, देखें सामने आईं तस्वीरें

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान इन दिनों फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. सोहा अली खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान, पति सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर घर के बच्चों इब्राहिम, तैमूर, जेह और इनाया के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि तस्वीर में सैफ की बहन सबा और बेटी सारा अली खान गायब हैं.

सोहा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'प्राइड'. सोहा के इस पोस्ट पर उनकी की बहन सबा अली खान ने लिखा, 'लवली. जल्द ही मिलते हैं.' सोहा के इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'इतना खूबसूरत परिवार. गॉड ब्लेस यू.' एक अन्य फैन कमेंट में लिखा है, 'सारा कुणाल और सबा मिसिंग.' वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 'सुपरहॉट फैमिली.'

तस्वीर में परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठा पोज देता नजर आ रहा है. करीना काले टॉप और सफेद पैंट में दिख रही हैं. वहीं, उनके पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान सफेद कुर्ता पहने हुए हैं. सोहा लाल टॉप में हैं और इब्राहिम लाल टी-शर्ट पहने हुए हैं. जहांगीर करीना की बाहों में है और तैमूर शर्मिला के पास है.

खान फैमिली का वर्क फ्रंट
खान फैमिली के वर्क फ्रंट की बात करें तो शर्मिला टैगोर मनोज बाजपेयी के साथ 'गुलमोहर' से अपना डिजिटल डेब्यू करने के जा रही हैं. वहीं, सैफ अली खान के पास 'आदिपुरुष' है. जबकि 'बेबो' करीना 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और 'द क्रू' में नजर आएंगी.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान की गॉर्जियस सासू मां शर्मिला टैगोर का बर्थडे सेलिब्रेशन, देखें सामने आईं तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.