ETV Bharat / entertainment

अलविदा केके...नम आंखों से हजारों फैंस ने दी सिंगर को अंतिम विदाई

सिंगर केके का मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार. सिंगर की कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के चलते हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

KK's funeral today
KK's funeral today
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 5:01 PM IST

मुंबई : KK's funeral: 'छोड़ आए हम वो गलियां' और 'हम रहें या ना रहें कल' जैसे गाने गाकर फैंस के दिलों में अमर हुए सिंगर केके का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में सिंगर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुखाग्नि दी गई. इस दौरान सिंगर के हजारों फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की आंखें नम हो गईं. बता दें केके की कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के चलते मौत हो गई थी. सिंगर की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक को उनकी मौत की वजह बताया गया है.

केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार

केके को अंतिम विदाई देने के लिए संगीत की दुनिया से सिंगर अभीजीत, सलीम मर्चेंट, जावेद अली, श्रेया घोषाल, गीतकार समीर, अलका याग्निक जैसे दिग्गज पहुंचे थे.

दिग्गज गायक हरिहरन सिंगर केके के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.

  • Maharashtra | Mortal remains of singer Krishnakumar Kunnath popularly known as #KK brought to his residence in Mumbai

    The last rites of the singer will be performed in Mumbai today. pic.twitter.com/AL72BfoeUz

    — ANI (@ANI) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

जैसे ही देश में केके के निधन की खबर फैली लोग इस पर विश्वास नहीं कर पाए. केके के फैंस इस दुखद खबर को सुनते ही हताश हो गए और वहीं, फिल्मी हस्तियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन, सलमान खान समेत कई फिल्मी कलाकारों ने सिंगर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है. वहीं, एक्टर इमरान हाशमी की आंखें नम हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर रुला देने वाला पोस्ट साझा किया है.

गायकों को लगा सदमा

वहीं, हिंदी सिनेमा के कई गायक और संगीतकारों को केके की मौत से बड़ा धक्का लगा है और वह सदमे में हैं. इसमें उदित नारायण, कुमार सानू, अल्का याग्निक, शान, संगीतकार इस्माइल दरबार, प्रीतम, कोरियोग्राफर फराह खान आदि ने सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

  • AC wasn't working at Nazrul Mancha. he performed their and complained abt it bcoz he was sweating so badly..it wasnt an open auditorium. watch it closely u can see the way he was sweating, closed auditorium, over crowded,
    Legend had to go due to authority's negligence.
    Not KK pic.twitter.com/EgwLD7f2hW

    — WE जय (@Omnipresent090) May 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या हुआ था केके को?

बता दें, बीती 31 मई की रात केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में फैंस के बीच पूरे जोश के साथ गा रहे थे. यह कॉन्सर्ट और चारो ओर से बंद था और 3 हजार की क्षमता वाले इस कॉन्सर्ट हॉल में तकरीबन 7 हजार फैंस ने दस्तक दी थी.

वहीं. केके ने इस कॉन्सर्ट हॉल में गर्मी की शिकायत भी की थी. इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें केके का गर्मी से बुरा हाल हो रहा था. वहीं, तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर केके स्टेज छोड़कर आए और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं, अस्पताल पहुंचने से पहले ही केके ने रास्ते में दम तोड़ दिया था.

ये भी पढे़ं : KK से पहले साल 2022 में अलविदा कह चुके हैं ये 10 SINGERS, एक के निधन पर रोया था पूरा देश

ये भी पढे़ं : KK के निधन पर राजनीति शुरू, आमने-सामने आईं BJP-TMC, जांच की मांग

ये भी पढे़ं : केके का कॉन्सर्ट में था गर्मी से बुरा हाल, स्टाफ से बोले थे...AC नहीं है क्या, देखें वीडियो

मुंबई : KK's funeral: 'छोड़ आए हम वो गलियां' और 'हम रहें या ना रहें कल' जैसे गाने गाकर फैंस के दिलों में अमर हुए सिंगर केके का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में सिंगर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुखाग्नि दी गई. इस दौरान सिंगर के हजारों फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की आंखें नम हो गईं. बता दें केके की कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के चलते मौत हो गई थी. सिंगर की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक को उनकी मौत की वजह बताया गया है.

केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार
केके का अंतिम संस्कार

केके को अंतिम विदाई देने के लिए संगीत की दुनिया से सिंगर अभीजीत, सलीम मर्चेंट, जावेद अली, श्रेया घोषाल, गीतकार समीर, अलका याग्निक जैसे दिग्गज पहुंचे थे.

दिग्गज गायक हरिहरन सिंगर केके के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.

  • Maharashtra | Mortal remains of singer Krishnakumar Kunnath popularly known as #KK brought to his residence in Mumbai

    The last rites of the singer will be performed in Mumbai today. pic.twitter.com/AL72BfoeUz

    — ANI (@ANI) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

जैसे ही देश में केके के निधन की खबर फैली लोग इस पर विश्वास नहीं कर पाए. केके के फैंस इस दुखद खबर को सुनते ही हताश हो गए और वहीं, फिल्मी हस्तियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन, सलमान खान समेत कई फिल्मी कलाकारों ने सिंगर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है. वहीं, एक्टर इमरान हाशमी की आंखें नम हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर रुला देने वाला पोस्ट साझा किया है.

गायकों को लगा सदमा

वहीं, हिंदी सिनेमा के कई गायक और संगीतकारों को केके की मौत से बड़ा धक्का लगा है और वह सदमे में हैं. इसमें उदित नारायण, कुमार सानू, अल्का याग्निक, शान, संगीतकार इस्माइल दरबार, प्रीतम, कोरियोग्राफर फराह खान आदि ने सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

  • AC wasn't working at Nazrul Mancha. he performed their and complained abt it bcoz he was sweating so badly..it wasnt an open auditorium. watch it closely u can see the way he was sweating, closed auditorium, over crowded,
    Legend had to go due to authority's negligence.
    Not KK pic.twitter.com/EgwLD7f2hW

    — WE जय (@Omnipresent090) May 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या हुआ था केके को?

बता दें, बीती 31 मई की रात केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में फैंस के बीच पूरे जोश के साथ गा रहे थे. यह कॉन्सर्ट और चारो ओर से बंद था और 3 हजार की क्षमता वाले इस कॉन्सर्ट हॉल में तकरीबन 7 हजार फैंस ने दस्तक दी थी.

वहीं. केके ने इस कॉन्सर्ट हॉल में गर्मी की शिकायत भी की थी. इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें केके का गर्मी से बुरा हाल हो रहा था. वहीं, तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर केके स्टेज छोड़कर आए और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं, अस्पताल पहुंचने से पहले ही केके ने रास्ते में दम तोड़ दिया था.

ये भी पढे़ं : KK से पहले साल 2022 में अलविदा कह चुके हैं ये 10 SINGERS, एक के निधन पर रोया था पूरा देश

ये भी पढे़ं : KK के निधन पर राजनीति शुरू, आमने-सामने आईं BJP-TMC, जांच की मांग

ये भी पढे़ं : केके का कॉन्सर्ट में था गर्मी से बुरा हाल, स्टाफ से बोले थे...AC नहीं है क्या, देखें वीडियो

Last Updated : Jun 2, 2022, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.