मुंबई: दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने के बाद न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शनिवार को मुंबई पहुंचे. कपल को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ-कियारा आज (12 फरवरी को) मुंबई में दूसरी ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे, जिसमें इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे. वहीं, पैपराजी ने सिद्धार्थ और कियारा के मुंबई में नए घर का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो के अनुसार, यह वही बिल्डिंग है, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा का नया अपार्टमेंट स्थित है. इस वीडियो में पैपराजी एक आदमी से यह पूछता है कि सिद्धार्थ और कियारा ने यह अपार्टमेंट कब खरीदा? जिस पर वह व्यक्ति जवाब देता है, 'एक सप्ताह हो गया है.' बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने अपना नया घर मुंबई स्थित नायर हाउस अपार्टमेंट में लिया है, जहां वे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी 2023 (रविवार) को अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे, जिसमें सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, भूषण कुमार, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, करण जौहर समेत अन्य फिल्मी सितारे नजर आएंगे.
-
Untagged Video: @SidMalhotra and @advani_kiara clicked at Kalina airport, Mumbai today 💞#SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara pic.twitter.com/DlWr611SmP
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Untagged Video: @SidMalhotra and @advani_kiara clicked at Kalina airport, Mumbai today 💞#SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara pic.twitter.com/DlWr611SmP
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) February 11, 2023Untagged Video: @SidMalhotra and @advani_kiara clicked at Kalina airport, Mumbai today 💞#SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara pic.twitter.com/DlWr611SmP
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) February 11, 2023
कियारा-सिद्धार्थ ने अपने मुंबई स्थित घर के बाहर पैपराजी से मिले और उन्हें मिठाई के डिब्बे दिए. इस दौरान सफेद कुर्ता-पायजामा में सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, पीले रंग के अनारकली में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. नई दुल्हन ने सिंदूर और मंगलसूत्र भी पहना था. न्यूली मैरिड कपल ने पैपराजी को पोज देते हुए फोटो भी खिंचवाई.
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे. शादी के एक दिन बाद कपल दिल्ली पहुंचे, जहां ढोल नगाड़े के साथ सिद्धार्थ-कियारा का गृह प्रवेश हुआ. सिद्धार्थ और कियारा ने 9 फरवरी को दिल्ली के लीला पैलेस में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था.
यह भी पढ़ें: Sid Kiara Mumbai Reception Date OUT : जानें कब और कहां होगा सिड-कियारा का वेडिंग रिेसेप्शन, सामने आई पूरी डिटेल