ETV Bharat / entertainment

Shraddha Walkar Case: एक्टर इमरान नजीर खान को श्रद्धा ने बताई थी ये बड़ी बात, बोले- उसने कहा था.. नरक की जिंदगी जी रही हूं - श्रद्धा वाकर इमरान नजीर खान

मुंबई के एक टीवी एक्टर इमरान नजीर खान ने खुलासा करते हुए श्रद्धा वाकर केस को लेकर बड़ी बात बताई है. एक्टर के अनुसार श्रद्धा ने दो साल पहले उन्हें बताया था कि उनका बॉयफ्रेंड ड्रग एडिक्ट था और लगभग 2-3 साल से ड्रग्स ले रहा था और उन्होंने उसकी मदद मांगी थी.

Shraddha Walka
टीवी एक्टर इमरान नजीर खा
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 7:54 PM IST

मुंबई: मुंबई के एक टीवी एक्टर इमरान नजीर खान ने श्रद्दा वाकर केस को लेकर बड़ी बात बताई है. एक्टर के अनुसार श्रद्धा ने टीवी एक्टर से खास बातचीत की थी, जिसमें उसने बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला पिछले 2-3 सालों से ड्रग्स का आदी था. इस मामले को लेकर उसने मदद भी मांगी थी. खान मुंबई से बाहर अपने गृहनगर चौकीबल, कुपवाड़ा, कश्मीर में थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मुंबई में क्या हो रहा है.

Shraddha Walka
टीवी एक्टर इमरान नजीर खान

एक्टर ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह जब वह मुंबई लौटे और सभी समाचार चैनलों पर श्रद्धा वाकर की मौत की खबर देखे तो उन्हें सदमा लग गया. नजीर खान ने कहा, 'श्रद्धा को मैं जानता था, उसने मुझे फरवरी 2021 में बताया था कि वह नरक की जिंदगी जी रही है. श्रद्धा के मुताबिक, उसका बॉयफ्रेंड ड्रग एडिक्ट था और करीब 2-3 साल से ड्रग्स ले रहा था. उसने मुझसे मदद मांगी थी, दरअसल वह आफताब के लिए एक पुनर्वसन केंद्र के बारे में जानना चाहती थी.

Shraddha Walkar case
बॉयफ्रेंड आफताब के साथ श्रद्धा वाकर

श्रद्धा ने इमरान से कहा कि उसके पास आफताब को पुनर्वसन में मदद करने के लिए संपर्क और संसाधन नहीं हैं और उसने उसकी मदद के लिए अनुरोध किया. इमरान जिन्होंने ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में कई वंचित युवाओं की मदद की है, उन्होंने श्रद्धा की मदद करने का वादा किया था, लेकिन दुर्भाग्य से दिल्ली जाने के बाद उन्होंने उनसे संपर्क नहीं किया. इमरान नज़ीर खान ने गठबंधन (कलर्स हिंदी), अलादीन - नाम तो सुना होगा (सब टीवी), मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव (स्टार प्लस), हमारी बहू सिल्क (ज़ी टीवी), मैडम सर (सब टीवी) जैसे शो में अभिनय किया है. इसके साथ ही वह एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ब्लॉगर और डिजिटल प्रमोटर हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें- Pornography Case: मुंबई साइबर क्राइम चार्जशीट पर बोले राज कुंद्रा के वकील- हम कोर्ट में पेश होंगे

मुंबई: मुंबई के एक टीवी एक्टर इमरान नजीर खान ने श्रद्दा वाकर केस को लेकर बड़ी बात बताई है. एक्टर के अनुसार श्रद्धा ने टीवी एक्टर से खास बातचीत की थी, जिसमें उसने बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला पिछले 2-3 सालों से ड्रग्स का आदी था. इस मामले को लेकर उसने मदद भी मांगी थी. खान मुंबई से बाहर अपने गृहनगर चौकीबल, कुपवाड़ा, कश्मीर में थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मुंबई में क्या हो रहा है.

Shraddha Walka
टीवी एक्टर इमरान नजीर खान

एक्टर ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह जब वह मुंबई लौटे और सभी समाचार चैनलों पर श्रद्धा वाकर की मौत की खबर देखे तो उन्हें सदमा लग गया. नजीर खान ने कहा, 'श्रद्धा को मैं जानता था, उसने मुझे फरवरी 2021 में बताया था कि वह नरक की जिंदगी जी रही है. श्रद्धा के मुताबिक, उसका बॉयफ्रेंड ड्रग एडिक्ट था और करीब 2-3 साल से ड्रग्स ले रहा था. उसने मुझसे मदद मांगी थी, दरअसल वह आफताब के लिए एक पुनर्वसन केंद्र के बारे में जानना चाहती थी.

Shraddha Walkar case
बॉयफ्रेंड आफताब के साथ श्रद्धा वाकर

श्रद्धा ने इमरान से कहा कि उसके पास आफताब को पुनर्वसन में मदद करने के लिए संपर्क और संसाधन नहीं हैं और उसने उसकी मदद के लिए अनुरोध किया. इमरान जिन्होंने ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में कई वंचित युवाओं की मदद की है, उन्होंने श्रद्धा की मदद करने का वादा किया था, लेकिन दुर्भाग्य से दिल्ली जाने के बाद उन्होंने उनसे संपर्क नहीं किया. इमरान नज़ीर खान ने गठबंधन (कलर्स हिंदी), अलादीन - नाम तो सुना होगा (सब टीवी), मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव (स्टार प्लस), हमारी बहू सिल्क (ज़ी टीवी), मैडम सर (सब टीवी) जैसे शो में अभिनय किया है. इसके साथ ही वह एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ब्लॉगर और डिजिटल प्रमोटर हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें- Pornography Case: मुंबई साइबर क्राइम चार्जशीट पर बोले राज कुंद्रा के वकील- हम कोर्ट में पेश होंगे

Last Updated : Nov 22, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.