मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर शिव शास्त्री बलबोआ फिल्म हाल ही में रिलीज हो गई है. फिल्म में दिग्गज एक्टर्स के साथ ही खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी, जुगल हंसराज आदि भी मुख्य रोल में हैं. फिल्म निर्देशक अजयन वेणुगोपालन और अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने ईटीवी भारत के साथ फिल्म को लेकर खास बातचीत की है. यहां देखें ईटीवी भारत के साथ मशहूर सितारों की खास बातचीत.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नरगिस ने 4 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है, कैसा लग रहा है? मैं बहुत उत्साहित हूं. कोविड खत्म हो गया है और मैं अब काम पर वापस लौट आई हूं और काम को लेकर उत्साहित हूं. मैं बड़े पर्दे पर वापस आना चाहती हूं और मुंबई को लेकर भी बेहद उत्साहित हूं.
नरगिस फिल्म में आपका अनुभव कैसा रहा? फिल्म में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा और मैं बहुत खुश हूं. इस फिल्म की कहानी काफी रिलेटेबल है. जब मैंने इस फिल्म की कहानी पढ़ी तो मुझे सिर्फ मेरा ही किरदार पसंद नहीं आया बल्कि बाकी किरदार भी मुझे उतने ही पसंद आए. यह फिल्म एक अच्छा संदेश देगी.
नरगिस फिल्म में आपके रोल के बारे में क्या कहना है? मेरे किरदार का नाम सिया है और इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही मजाकिया और प्यार करने वाला है. इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत अलग और पूरी तरह से वास्तविक है. मैं इस फिल्म में पड़ोस की लड़की हूं. मुझे उम्मीद है कि सभी को मेरा किरदार बहुत पसंद आएगा.
जब अजयन ने अनुपम खेर-नीना गुप्ता को फिल्म की कहानी सुनाई तो उनका पहला रिएक्शन क्या था? अनुपम खेर-नीना गुप्ता को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई. उन्होंने बिना किसी दूसरे विचार के फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी. न ही नरगिस ने मुझसे अपने रोल के बारे में पूछा और न ही मुझसे यह पूछा गया कि मेरा रोल कितना बड़ा है. उन्होंने आगे बताया कि नरगिस ने उस वक्त कहा था कि मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई है और मैं इसमें काम करना चाहती हूं. मेरा काम बहुत आसान था, क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट और पूरा प्रोजेक्ट पसंद आया. यह एक खूबसूरत फिल्म है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.
यह भी पढ़ें: Shiv Shastri Balboa Trailer Out: 'शिव शास्त्री बलबोआ' का ट्रेलर रिलीज, फैमिली संग देखने के लिए हो जाएं तैयार