हैदराबाद : सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'डबल एक्सएल' इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. फिल्म की कई पोस्टर और एक टीजर भी जारी हो चुका है. अब फिल्म से जुड़ी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें हुमा कुरैशी और क्रिकेटर शिखर धवन को देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म में क्रिकेट के 'गब्बर' अहम रोल में नजर आएंगे. अगर ऐसा हुआ तो शिखर धवन की यह बॉलीवुड में एंट्री मानी जाएगी. 'डबल एक्सएल' आगामी 4 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शिखर धवन की बॉलीवुड में एंट्री
वायरल हो रही तस्वीर में शिखर धवन काले कोट और हुमा पिंक रंग की ड्रेस में बेहद सेक्सी और प्लस साइज में नजर आ रही हैं. जबकि इस फिल्म की कहानी प्लस साइज महिलाओं पर ही आधारित है.
फिल्म की कहानी दो प्लस-साइज महिलाओं (सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैश) पर आधारित हैं, जो अपने सपनों की तलाश में निकल पड़ी हैं. पुरुषों की संकीर्ण सोच को साइड में रख ये दोनों महिलाओं अपन सपनों को नई उड़ान देती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी ने किया है. यह एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.
क्या है फिल्म का प्लॉट
फिल्म उत्तरी भारत के मशहूर शहर नई दिल्ली और मेरठ साथ ही मुंबई के माहौल को देखते हुए इस फिल्म कहानी को गढ़ा गया है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी अहम भूमिका में होंगे. वहीं, मशहूर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी 'डबल एक्सएल' में बेहद खास अंदाज में नजर आएंगे.
क्या बोले शिखर धवन?
फिल्म में काम करने को लेकर शिखर धवन का बयान भी सामने आया है. शिखर ने बताया है, 'बतौर खिलाड़ी लाइफ बहुत बिजी है और मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है, जब मुझे फिल्म ऑफर हुई तो मैंने पहले कहानी जानी, इसने मुझे प्रभावित किया, यह फिल्म महिलाओं से संबंधित बड़ा संदेश देती है'.
ये भी पढे़ं : Ram Setu Trailer OUT: 'राम सेतु' का ट्रेलर रिलीज, दुनिया के सामने बड़ा सच ला रहे अक्षय कुमार