मुंबई: शहनाज गिल, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे सिर्फ पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक जाना-माना चेहरा बन गई है. कोई नया प्रोजेक्ट हो या फिर कोई इवेंट या फिर फैमिली फेस्टिवल, एक्ट्रेस हर खास पर पल की झलक अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. आज, 11 जनवरी को 'पंजाब की कैटरीना कैफ' ने अपनी फैमिली की खास तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनके बचपन की हैं.
शहनाज गिल ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ थोब्रैक तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'जब मैं छोटी बच्ची थी...'. पहली तस्वीर में छोटी शहनाज को देखा जा सकता है, जो काफी क्यूट लग रही हैं. दूसरी तस्वीर में शहनाज को अपनी मां की गोद में अन्य परिवार के साथ नजर आ रही हैं. अन्य तस्वीरों में शहनाज की क्यूटनेस देखी जा सकती है.
शहनाज के पोस्ट करते ही सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने कमेंट में शहनाज की क्यूटनेस पर प्यार लुटाया है. एक फैन ने लिखा है, 'तू चल, तू उड़, तू हस, हम सब है साथ तेरे हमेशा, रब खुश राखे तुम्हें ऐसे ही, भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे'. एक फैन ने कमेंट किया है, 'क्यूटनेस लोडिंग'. अन्य फैंस ने भी एक्ट्रेस के क्यूटनेस पर प्यार बरसाया है.