मुंबई: शहनाज गिल आज फिल्म इंडस्ट्री का जानी-माना चेहरा बन गई है. 'बिग बॉस-13' से पहचान बनाने वाली शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म की सफलता मिलने के बाद उन्हें इंडस्ट्री से कई ऑफर मिल रहे हैं. हाल ही में 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज ने अपनी एक नई तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर एक्ट्रेस के नए गाने 'यार का सताया हुआ है' का है.
मंगलवार को शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नई तस्वीर अपलोड की है, जिसमें वह दुल्हन के रूप नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा है, 'है रब यहां तो बात करें, मुझे कभी मुलाकात करे.' शादी के लाल जोड़े में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
शहनाज के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. एक फैन ने लिखा है, 'इतनी प्यारी दुल्हन.' एक दूसरे फैन ने कमेंट किया है, वॉव, आप बहुत प्यारी लग रही हैं. वहीं एक फैन ने शहनाज को क्वीन ऑफ हार्ट' कहा है. एक यूजर ने शहनाज की तारीफ करते हुए लिखा है, सबसे खूबसूरत ब्राइडल, आप जीवन में अधिक खुशियों, सफलता की हकदार हैं, मैं कामना करता हूं कि आपके सभी सपने सच हों.' वहीं, कई फैंस ने 'हमेशा खुश रहो' का आशीर्वाद दिया है.
शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दकी का नया सैड गाना 'यार का सताया हुआ है' सोमवार को रिलीज हुआ है. इस गाना को 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को आवाज बी. प्राक ने दिया है.