हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' में लीड रोल कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर एक गुडन्यूज आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं. फिल्म रईस के बाद माहिरा खान का नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ जुड़ा था. माहिरा खान की रणबीर कपूर के साथ एक मीटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से वह रातों-रात चर्चा में आ गई थीं. अब एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वह बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं माहिरा खान का दूल्हा?
बता दें, यह पाक अदाकारा एक बार फिर निकाह करने जा रही हैं. जी हां, 38 साल की एक्ट्रेस माहिरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी रचाने जा रही हैं. माहिरा तलाक शुदा हैं. माहिरा ने साल 2007 में पाक एक्टर और डायरेक्टर अली अकसारी से शादी निकाह किया था और साल 2015 में दोनों अलग हो गए. अब माहिरा की जिंदगी में एक बार फिर बहार लौट रही है.
कौन हैं माहिरा खान का दूल्हा ?
माहिरा की जिंदगी में अब सलीम करीम नामक शख्स एंट्री करने जा रहा है. सलीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैसा का सीईओ हैं. यह नेटवर्क कैरियर बिलिंग कंपनी सिम्पैसा कराची में है. इसके अलावा सलीम एक डीजे भी हैं.
माहिरा और सलीम एक-दूजे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कपल अब अपने इस रिश्ते पर प्यार की पक्की वाली मुहर लगाने के मूड में है. बता दें, माहिरा और सलीम अगले महीने यानि सितंबर में निकाह रचाने जा रहे हैं. यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें खास रिश्तेदार और परिजन ही शामिल होंगे. यह निकाह पाकिस्तान स्थित पंजाब के हिल स्टेशन पर होगा, लेकिन निकाह की खबरों पर माहिरा का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
गौरतलब है कि साल 2019 में सलीम और माहिरा की सगाई की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर शोर मच गया था, लेकिन इस तस्वीरों पर भी माहिरा का कोई रिएक्शन नहीं आया था.