हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की रिलीज से पहले कटरा माता वैष्णो देवी मंदिर में हाजरी लगाने पहुंचे थे. 11 दिसंबर की देर रात 8 बजे शाहरुख अपने दोस्तों के साथ कटरा के निजी एक होटल पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान ने ब्लैक कॉस्ट्यूम पर काला चश्मा और मास्क पहना हुआ था और अपने आप को पूरी तरह से ढका हुआ था. शाहरुख खान अपने साथियों के साथ रात को 10 बजे कटरा से दरबार के लिए रवाना हुए और रात 12 बजे उन्होंने माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजरी लगाई थी. अब यहां से एक तस्वीर वायरल हो रही है.
अब शाहरुख खान की माता वैष्णो देवी के दरबार से एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर के माथे पर टीका लगा है और सिर पर वुलन कैप पहनी हुई है. शाहरुख ने ग्रे रंग की कार्गो पैंट और मरून स्वेटशर्ट पहन रखी है. इस तस्वीर में वह मंदिर को दो सदस्यों संग खड़े दिख रहे हैं.
इससे पहले वैष्णो देवी मंदिर में शाहरुख खान के कुछ फैन भी शाहरुख का पीछा करते और उनकी एक झलक देखने के लिए उतारू दिखे थे . शाहरुख के इस दौरे को पूरी तरह से सीक्रेट रखने की कोशिश की गई थी.
बॉलीवुड एक्टर के साथ इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी नजर आए थे. शाहरुख खान 25 दिसंबर को चार साल बाद अपनी नई फिल्म 'पठान' में नजर आने वाले है. ऐसे में शाहरुख द्वारा फिल्म को हिट करवाने के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है. फिल्म 'पठान' आगामी 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशरम रंग' 12 दिसंबर को रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर धमाल करती दिख रही है.
मक्का में उमराह करते दिखे थे शाहरुख
बता दें, माता वैष्णो देवी के दरबार से पहले शाहरुख खान सऊदी अरब स्थित 'मक्का' में उमराह करने पहुंचे थे. यहां शाहरुख खान को मक्का के अंदर सफेद चादर लपेटे देखा गया था. यहां से एक्टर की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे, जिसे देख शाहरुख के फैंस के बीच खलबली मच गई थी, क्योंकि फैंस ने शाहरुख को कभी इस तरह धार्मिक स्थलों पर जाते और इस अंदाज में नहीं देखा था.
ये भी पढ़ें : सामने आई अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी की तारीख, इस दिन सात फेरे लेगा कपल