हैदराबाद : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. केकेआर ने विराट कोहली की टीम आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस बड़ी जीत पर केकेआर के मालिक शाहरुख खान का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. अब ईडन गार्डन्स मैदान से शाहरुख खान की जीत के जश्न की एक से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
-
𝘈𝘣𝘰𝘶𝘵 𝘭𝘢𝘴𝘵 𝘯𝘪𝘨𝘩𝘵, with 👑@iamsrk | #KKRvRCB | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/wKG4KgbB2B
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝘈𝘣𝘰𝘶𝘵 𝘭𝘢𝘴𝘵 𝘯𝘪𝘨𝘩𝘵, with 👑@iamsrk | #KKRvRCB | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/wKG4KgbB2B
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 7, 2023𝘈𝘣𝘰𝘶𝘵 𝘭𝘢𝘴𝘵 𝘯𝘪𝘨𝘩𝘵, with 👑@iamsrk | #KKRvRCB | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/wKG4KgbB2B
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 7, 2023
शाहरुख खान यहां ब्लैक हुडी पहनकर पहुंचे थे, जिस पर खतरे जैसा लाल रंग का क्रास साइन बना हुआ है. अब शाहरुख की इस हुडी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान की यह हुडी पहनकर स्टेडियम में दस्तक दी थी.
अगर तस्वीर में देख सकते हैं कि शाहरुख खान ने हूबहू हुडी पहनी है, जिसे आर्यन खान ने दोस्त संग पार्टी में पहनी हुई थी. अब इस पर शाहरुख के फैंस के अजीबोगरीब रिएक्शन आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, क्या नजर है तुम्हारी. एक यूजर लिखता है, बडे़ मियां छोटे मिया. वहीं, एक अन्य यूजर लिखता है, 'बाप और बेटे में क्या बॉन्डिंग है. ऐसे ही कई फैंस हैं जो शाहरुख खान और आर्यन खान की इस हुडी वाली तस्वीर पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें, शाहरुख खान से पहले उनकी बेटी उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब सुहाना खान एक इवेंट में अपनी मां गौरी खान की चार साल पुरानी साड़ी पहनकर पहुंची थी. देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
ये भी पढे़ं : IPL 16 : शाहरुख खान ने व्हीलचेयर पर बैठे KKR फैन पर लुटाया प्यार, वीडियो देख बोले फैंस- That's Why He Is King