ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने किया पोस्ट, फैंस के लिए कही ये बात - शाहरुख खान के बॉलीवुड में 30 साल

बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने फैंस के लिए बड़ी बात लिखी है. इस मौके पर फिल्म 'पठान' का पोस्टर भी सामने आया था, जो फैंस के लिए एक ट्रीट थी.

shah rukh khan
shah rukh khan
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 9:55 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 30 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद कहा है. इस बाबत एक्टर ने एक पोस्ट किया है. बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का पोस्टर भी सामने आया था, जो फैंस के लिए एक ट्रीट थी.

बॉलीवुड में करियर के 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने लिखा है, 'आप सभी का 30 साल होने पर तह दिल से धन्यवाद, मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मनोरंजन करने के लिए सेलिब्रेशन का यही मतलब बनता मैं दिन रात काम करता रहूं..आप सभी को प्यार'. बता दें, इस मौके पर शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस से जुड़े और उन्होंने अपने अनुभव और अपनी कई इच्छाएं भी जताईं.

फिल्म पठान के पोस्टर की बात करें तो, शाहरुख खान एक हाथ में बंदूक लिए खड़े हैं. शाहरुख का ये लुक देख फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, '30 साल और गिनती नहीं क्योंकि आपका प्यार और मुस्कान अनंत है. ये सफर #पठान के साथ जारी है. 25 जनवरी, 2023 को #YRF50 के साथ #पठान को सेलिब्रेट करें. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.'

वहीं, शाहरुख के इस शानदार पोस्ट पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दिए. 'पठान' के इस मोशन पोस्टर को अब तक लगभग 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस बात से कहा जा सकता है कि शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए भूखे बैठे हैं.

30 साल पहले की थी शाहरुख ने शुरुआत

बता दें, 'पठान' में जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं. शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कंवर की फिल्म 'दीवाना' से की थी, जो साल 1992 में रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी और पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में शाहरुख खान का सिक्का चल गया था.

ये भी पढे़ं : बर्थडे पर अर्जुन कपूर को याद आईं मां, तस्वीर शेयर कर लिखा- तेरा बेटा 37 साल का हो गया

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 30 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद कहा है. इस बाबत एक्टर ने एक पोस्ट किया है. बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का पोस्टर भी सामने आया था, जो फैंस के लिए एक ट्रीट थी.

बॉलीवुड में करियर के 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने लिखा है, 'आप सभी का 30 साल होने पर तह दिल से धन्यवाद, मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मनोरंजन करने के लिए सेलिब्रेशन का यही मतलब बनता मैं दिन रात काम करता रहूं..आप सभी को प्यार'. बता दें, इस मौके पर शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस से जुड़े और उन्होंने अपने अनुभव और अपनी कई इच्छाएं भी जताईं.

फिल्म पठान के पोस्टर की बात करें तो, शाहरुख खान एक हाथ में बंदूक लिए खड़े हैं. शाहरुख का ये लुक देख फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, '30 साल और गिनती नहीं क्योंकि आपका प्यार और मुस्कान अनंत है. ये सफर #पठान के साथ जारी है. 25 जनवरी, 2023 को #YRF50 के साथ #पठान को सेलिब्रेट करें. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.'

वहीं, शाहरुख के इस शानदार पोस्ट पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दिए. 'पठान' के इस मोशन पोस्टर को अब तक लगभग 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस बात से कहा जा सकता है कि शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए भूखे बैठे हैं.

30 साल पहले की थी शाहरुख ने शुरुआत

बता दें, 'पठान' में जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं. शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कंवर की फिल्म 'दीवाना' से की थी, जो साल 1992 में रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी और पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में शाहरुख खान का सिक्का चल गया था.

ये भी पढे़ं : बर्थडे पर अर्जुन कपूर को याद आईं मां, तस्वीर शेयर कर लिखा- तेरा बेटा 37 साल का हो गया

Last Updated : Jun 27, 2022, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.