मुंबई : देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी संग NMACC इवेंट का विशाल आयोजन किया था. इस इवेंट में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं, हॉलीवुड स्टार एक्टर टॉम हॉलैंड अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जेंडाया संग यहां बतौर मेहमान बनकर आए थे. इस इवेंट में स्टार किड्स ने भी ग्लैमर का तड़का लगाया था. वहीं, सबसे ज्यादा नजर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के छोटे से परिवार के फुल ऑफ ग्लैमरस लुक पर गई थी. शाहरुख खान यहां अपने पूरे परिवार संग पहुंचे थे. अब इस इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान पान का स्वाद लेते दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सोशल मीडिया पर पान खाते वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान जर्मनी की फैशन ब्लॉगर कैरोलीन डॉर के बगल में काले रंग के कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. यह कुछ ही पल का वीडियो है, जिसमें शाहरुख खान के चेहरे के हाव-भाव देखते ही बन रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फैंस बोले - Don is Back
वहीं, शाहरुख खान के फैंस उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो शाहरुख का रिएक्शन देख यह भी लिखा है कि शाहरुख खान नहीं चाहते थे कि उनको इस तरह कैप्चर किया जाए. वहीं, शाहरुख के कई फैंस ऐसे भी हैं जो यह कह डॉन इज बैक लिखकर कमेंट बॉक्स में छोड़ रहे हैं. बता दें, शाहरुख खान 'डॉन' और 'डॉन 2' से बॉलीवुड में धमाका कर चुके हैं और फैंस को उनकी फिल्म डॉन 3 का बेसब्री से इंतजार है.
बता दें, शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' की शूटिंग में बिजी हैं. इससे पहले शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर बॉलीवुड में दमदार कमबैक किया है.
ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan : गौरी के इस पोस्ट पर 'पठान' का कमेंट- 'तुमने कितने प्यारे बच्चे पैदा किए'