मुंबई: माहिरा खान ने अपने मेंटल हेल्थ स्ट्रगल्स और डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की है. माहिरा खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. उन्होंने हाल ही में मेंटल हेल्थ स्ट्रगल्स का सामना किया है. खासकर शाहरुख खान-स्टारर रईस के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के बाद और 2017 की घटना, जहां अभिनेता रणबीर कपूर के साथ उनकी धूम्रपान की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं.
माहिरा ने इंटरव्यू में उरी अटैक के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उरी अटैक के बाद जब पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और सभी पाकिस्तानी कलाकारों को उनके देश वापस भेज दिया गया था तब से उन्हें यह बीमारी हुई है. उन्होंने बताया इसका इलाज करते लगभग 6-7 साल हो गए हैं.
माहिरा ने कहा, "मैंने फिल्म (रईस) पूरी कर ली थी और सब कुछ ठीक चल रहा था. फिर अचानक उरी हमला अटैक के बारे में पता चला. जिसके बाद यह घटना राजनीतिक रूप से बड़ा मुद्दा बन चुका था. भारत के साथ, यह हमेशा राजनीतिक होता है. किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह मुद्दा इतना बड़ा हो जाएगा. हालांकि इससे मैं डरी नहीं थी, लेकिन मुझे धमकी दी गई थी.
उन्होंने बताया, 'मुझे लगातार ट्वीट और कॉल आते थे, जो बहुत डरावने होते थे. मैं केवल एक चीज चाहती थी कि 'ठीक है, मैं रईस का प्रमोशन करने के लिए भारत नहीं जा सकती, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह मेरे देश में रिलीज होगी, जिसे लोग देखेंगे, क्योंकि उन्हें (शाहरुख खान) बहुत पसंद है.
रणबीर कपूर के साथ माहिरा का स्मोकिंग पिक्चर्स कांड
माहिरा ने बताया, 'रईस 2017 में रिलीज हुई, उसी साल बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग पिक्चर्स कांड हुआ था. उस समय को याद करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें काफी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने इसे 'अनएक्सपेक्टेड' बताया है. माहिरा खान ने बताया कि बीच में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने अपनी दवा बंद करने का फैसला किया था. रईस के बाद उन्हें जो अनुभव हुआ, वही इसका कारण था. उन्होंने साइकेट्रिस्ट से भी मिली. उन्होंने बताया वह साल उनके लिए काफी टफ था.